पॉपुलर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में पाखी और आदिक को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ है। लीला के साथ-साथ अनुज भी दोनों के सपोर्ट में आ गया है। दोनों को अनुज का साथ मिलता हुआ देख बरखा परेशान हो गई है और पाखी और आदिक को दूर रखने के लिए वह नई चाल चलने वाली है।
बरखा मारेगी शाह परिवार को ताना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बरखा पाखी के कैरेक्टर पर सवाल उठाएगी ताकि उन्हें शादी करने से रोका जा सके। बरखा सोचती है कि अनुज के पाखी और आदिक के सपोर्ट से उनकी शादी हो जाएगी जो वह किसी भी कीमत पर नहीं चाहती।
इसलिए वह शाह परिवार के सामने तोशु और वनराज के पिछले अफेयर्स को याद करके शाह परिवार का अपमान करेगी और फिर पाखी पर सवाल उठाएगी।
पाखी के कैरेक्टर पर उठाएगी सवाल
बरखा यह कहकर भी पाखी के कैरेक्टर पर सवाल उठाएगी कि कोई नहीं जानता कि अपने माता-पिता से झूठ बोलकर वह कितने होटल के कमरों में गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि बरखा का यह प्लान करता है या अनुज के सपोर्ट से पाखी और आदिक के रिश्ते के लिए बांकी लोग मान जाते है।
अनुज ने अनुपमा को दिया ये बड़ा गिफ्ट !
शो में अब एक नया ट्विस्ट और लीप आने वाला हैं जैसा कि हमने देखा कि नई प्रोमो में अनुपमा कि कॉलेज लाइफ फिरसे शुरू होने वाली हैं अब दिवाली के दिन अनुज अपनी वाइफ को ज्वेलरी बॉक्स में कलेगा का एडमिट कार्ड देगा और अनुपमा को अपना अधूरा सपना पूरा करने को बोलेगा।
दिवाली के लिए एक्साइटेड है अनुज
शो में फिलहाल वनराज ने भी पाखी पर गुस्सा न करते हुए समझाने की कोशिश की है। दूसरी तरफ शाह परिवार और कपाड़िया परिवार ने दिवाली मानाने पर फोकस करने का फैसला लिया है। अनुज भी अनुपमा और छोटी अनु के साथ अपनी पहली दिवाली मनाने के लिए बेहद एक्साइटेड है।