स्टार प्लस का धमाकेदार शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ इस समय दिलचस्प मोड़ आ रहे हैं। शो में साई और विराट अलग हो गए हैं और दोनों ही अपने एक-एक बचे से अंजान है। साई को विनायक के जिंदा होने के बारे में कुछ पता नहीं है वही विराट सावी से अंजान है।
दूसरी तरफ पाखी विराट के साथ चव्हाण निवास में रह रही हैं। लेकिन दर्शकों को पाखी नए ट्रैक में बिल्कुल रास नहीं आ रही है।जिसका ताजा उदाहरण उनकी इंस्टा पोस्ट पर देखने को मिला है।
पाखी ने तस्वीर पर लिखा यह कैप्शन
शो में पाखी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर शो से जुड़ी कुछ फैमिली तस्वीरें शेयर की हैं।
जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो के सेट से पाखी, विनायक और विराट की फैमिली पिक्चर शेयर की है। तस्वीरों को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा, ‘इन मुस्कानों के पीछे एक काला इतिहास है’।
यूजर्स ने निकाली भड़ास
ऐश्वर्या की पोस्ट पर यूजर्स ने जमकर अपनी भड़ास निकाली है। कमेंट सेक्शन में ट्रोलर्स ने इसे बकवास फैमिली करार देते हुए कहा कि कि केवल साई, वीनू, विराट और सावी ही आदर्श परिवार हैं। बता दें कि पाखी का किरदार टेलीविजन पर सबसे ज्यादा नफरत किए जाने वाले पात्रों में से एक है।
यह भी पढ़ें : साईं से इसलिए नफरत करती है अश्विनी, विनायक के बैग में साईं-सावी की तस्वीर देख शॉक हुई पाखी
तस्वीरों में जम रहे हैं विराट और पाखी
तस्वीरों की बात करें तो हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि तस्वीरों में ये तीनों काफी अच्छे लग रहे हैं। ट्विनिंग आउटफिट में विराट और पाखी बेहद अच्छे लग रहे हैं और विनायक भी नारंगी रंग के कुर्ते में बेहद क्यूट लग रहा है।
बता दें कि लीप से पहले पाखी को माफ़ करके विराट उसे वापस घर ले आया था जिससे नाराज होक साई घर से चली गई थी और दर्शकों को भी ये बात बिलकुल पसंद नहीं आई थी।