मुंबई : ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में एक के बाद एक नए उतार चढ़ाव आ रहे हैं। विराट के दिल में वापिस जगह पाने के लिए साईं हर कोशिश करने में जुटी है। विराट के नजदीक रहने के लिए उसने पूरे चव्हाण परिवार का विरोध तक सहा है। शो में साई और विराट को बार-बार एक दूसरे से अलग किया जा रहा है।
छोटे पर्दे के धमाकेदार शो गुम है किसी के प्यार में में इस वक्त काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे है। अपने बच्चे को खोने के बाद सई और विराट बेहद दर्द से गुजर रही है। सई और विराट दोनों ही इस तकलीफ से उभरने की कोशिश कर रहे है।

क्यों कर रहे है विराट साई को अलग ?
साई और विराट को बार-बार एक दूसरे से अलग किया जा रहा है जिससे फैंस बेहद नाराज हैं और शो की टीआरपी गिरती जा रही है। इस वजह से शो के मेकर्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
फैंस साई और विराट की पर्सनल लाइफ को आगे बढ़ता देखना चाहते थे। लेकिन मेकर शो में ज्यादा मसाला डालकर कहानी को आगे पीछे खींच रहे हैं।

विराट और साई के जीवन से बहुत दूर चली जाएगी पाखी ?
हालांकि आप जानते हैं की ये शो के एपिसोड एडवांस में ही शूट करलिए जाते हैं और आप इन को हॉटस्टार पर 7 दिन पहले ही देख सकते हैं इस बीच फ़िलहाल के कहानी में ये ट्विस्ट आने में समय लगेगा लेकिन end में आपको पाखी का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा जिसके बाद आप भी उस के ये किरदार को पसंद करने लगेंगे
मेकर्स ने बदला कहानी का ट्रैक ?
शो की टीआरपी गिरती जा रही है। इस वजह से शो के मेकर्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और उनको इस के वजह साफ नज़र आ रही है वो है की दर्शक पाखी को बिलकुल भी पसंद नहीं कर रहे और उसका ये रोल बर्दाश के बहार नज़र आरहा हैं इस बेच मेकर कहानी को कुछ ऐसे खोमा देंगे की पाखी साई और विराट की लाइफ से आउट होजाएंगी।
कहानी में आगे : आने वाले एपिसोड बोरिंग हो सकते हैं जहा आप विराट और साई को अलग देखेंगे और उनका तलाक तक देखने को मिल सकता हैं और पाखी के ख़राब इरादे सफल नज़र आएंगे।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
साईं और विराट के बच्चे का नाम होगा ‘सावी’ !
साईं के कहने पर विराट अपने बच्चे को लेकर और सीरियस होजायेगा। जिसके बाद विराट और साईं के घर जल्दी ही ‘सावी’ जन्म लेगी। साईं और विराट दोनों ने अपने नाम के पहले अक्षर को जोड़कर आने वाले बच्चे का नाम सावी रखा है। जिसकी खुशी को लेकर दोनों फिर से झूम उठेंगे।