मुंबई : स्टारप्लस का हिट शो “गुम है किसी के प्यार में” में अब एक बार फिर जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है जिस वजह से अब दर्शको को सीरियल में मनोरंजन का डबल डोज़ देखने के मिलेगा , खैर कहानी अभी इतनी पेचीदा होती जा रही है की फैंस मेकर्स से बदलाव की मांग कर रहे है।
सई का दिखेगा अलग अंदाज़
साई इस केस को लेकर काफी ज्यादा सीरियस है क्योकि सिर्फ इस वजह से उसको हॉस्पिटल से ससपेंड कर दिया गया था और वो अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए हर संभव प्रयास करती है.
डॉ . सत्य देगा साई का साथ !
गुम है किसी के प्यार में शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सई का केस डॉ. सत्या को सौंप दिया गया है. सत्या के हाथ में केस जाने से सई को टेंशन आ जाती है.
सई का मानना है कि सत्या की वजह से वो यह केस हार जायेगी. लेकिन इसका उल्टा होता है सत्य सई की मदद करने के लिए तैयार हो जाता है
पाखी को कोर्ट में मुँह तोड़ जवाब देगी साई
सीरियल के आने वाले ट्विस्ट में एक बार फिर सई का शेरनी अवतार देखेगा. सई पाखी के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करा देगी.जहा वो उसके हार गलत इलज़ाम का मुँह तोड़ जवाब देती है . सई कोर्ट में साबित करेगी कि वो विराट की पहली पत्नी है और उसके जिंदा होते और बिना तलाक लिए विराट दूसरी शादी नहीं कर सकता है.
सई विराट की पहली पत्नी होने का दावा करते हुए उसकी दूसरी शादी को इलीगल साबित करेगी.
सई के केस के बाद पाखी के होश उड़ जाएंगे. इसके साथ ही सई पाखी के सामने शर्त रखेगी कि अगर वो अपना केस वापस लेती है तो वह भी उसे माफ करके केस वापस ले लेगी…!
अब देखना दिलचसप होगा की पाखी क्या फैसला लेती है , साथ ही आपको देखने को मिलेगा की विराट अब सिर्फ साई का साथ ही देगा .