मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। अनुपमा अपनी छोटी अनु को लेकर जब शाह हाउस जाती है और पाखी अनुपमा को खूब जलील करती है। पाखी अपनी मां को घमंडी और घर तोड़ने वाली तक कह देती है। अनुपमा अपनी सगी बेटी पाखी की बातों को सुनकर हैरान रह जाती है। तोशू भी अनुपमा को नीचा दिखाने की कोशिश करता है।
बा अनुपमा को फिर कभी शाह हाउस न आने के लिए कहती है। लेकिन जब अनुपमा अपने हक की बात कहकर वहां आने न रोकने की बात कहेगी तो वनराज गुस्से में उसे उठाकर बाहर फैंकने की धमकी देता है। तभी वहां अनुज पहुंच जाता है।

वह वनराज की इस धमकी को सुन लेगा। अनुज वनराज को जुबान संभालकर बात करने की चेतावनी देता है। वनराज अनुज से भी अपनी बेटी और पत्नी को लेकर निकल जाने की बात कह देता है।

इससे पहले अनुपमा के बच्चे ही उससे बगावत करने लगते हैं। राखी दवे से लेकर बा तक सभी अनुपमा को ताने मारते हैं। अनुज इस मामले में अपना बड़ा फैसला सुनाता है और पाखी से कहता है कि अनुपमा अब इस घर में कभी नहीं आएगी।
लेकिन वह भी अब अपनी मां के घर यानी कि कपाड़िया हाउस अब नहीं आएगी। अनुज पाखी को चेतावनी देता है कि अगर वह अदिक से मिलने के बहाने कपाड़िया हाउस आना चाहेगी तो वह अदिक को भी कपाड़िया हाउस से बाहर निकालकर सड़क पर ला देगा। फिर पता चलेगा कि तुम्हें अदिक से प्यार है या उसकी ऐशोआराम की जिंदगी से प्यार है। अनुज की ये बात सुनकर पाखी के होश उड़ जाते हैं।
अनुज-वनराज पकड़ लेंगे एक दूसरे का गला : अनुपमा के अपमान के बात से नाराज होकर अनुज शाह हाउस में खूब गरजता है। इसी बात से गुस्सा होकर वनराज अनुज कॉलर पकड़ लेता है। अनुज भी वनराज का कॉलर पकड़कर उसे चेतावनी देता है।
वनराज अनुज से कहता है कि मैं तुम्हें जान से मार दूंगा वहीं अनुज उसकी धमकी का जबाब देगा। परिवार के सदस्य दोनों को अलग करेंगे। वहीं अनुपमा ये सब देखकर चिल्ला पड़ेगी। जिसके बाद अनुज अनुपमा को संभालता है।
अनुपमा लेगी शाह हाउस न आने का फैसला : इस सब तमाशे के बाद अनुपमा अब शाह हाउस कभी न आने का प्रण लेगी। वह सबके सामने कहेगी कि अब कभी भी शाह हाउस नहीं आएगी। अनुपमा, पाखी से उसकी मां होने के लिए सॉरी मांगती है। अनुपमा की बात सुनकर काव्या और किंजल दुखी हो जाएंगे। वहीं वनराज गुस्से में सिर ऊपर उठाकर देखता है। अनुज, अनुपमा को सहारा देता है।
पाखी की हरकतों से मचेगा हंगामा : अभी तक के एपीसोड में पाखी ने अपनी मां को खूब कडवी बातें सुनाई हैं। जिसे देखकर दर्शकों का भी खून-खौल गया है। इतनी बड़ी बात पर वनराज ने भी पाखी को रोका और ना ही उसे समझाने की कोशिश की।
इसे भी पढ़ें : अनुपमा में हाईबोल्टेज ड्रामा : अनुपमा को बाहर फैंकने की बड़ी बात कह देगा वनराज!
वहीं राखी दवे अपनी आदत से मजबूर आग में घी डालती नजर आई। बा ने भी अनुपमा से घर से चले जाने और फिर कभी वापस नहीं आने को कह दिया। अनुपमा के त्याग को पूरा परिवार भुला देगा।