मुंबई : स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक बड़े मोड़ की तैयारी चल रही है। जी हाँ, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शो में ऐसा कुछ होने वाले जिससे सई और विराट की जोड़ी के फैंस को जोरदार झटका लगेगा जबकि पाखी के लिए मानो उसकी मुराद हो जाएगी। शो में आने वाला यह मोड़ विराट को सई से दूर कर देगा।
सई और विराट की खुशी को लगेगा पाखी का ग्रहण
‘गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट एपिसोड्स में चव्हाण परिवार ने एक नन्हे मेहमान का स्वागत किया है। जिसके माता-पिता सई और विराट हैं। लेकिन उसे सरोगेट मदर के रूप में पाखी ने जन्म दिया है

और अब यही कारण बनेगा सई और विराट के एक दूसरे से जुदा होने का। बच्चे विनायक के आने से पूरा परिवार खुश हो जाता है। सई और विराट भी बेहद खुश है लेकिन दोनों की खुशी पाखी बर्दाश्त नहीं कर पा रही है।

पाखी को मिलेगी ज्यादा अटेंशन
सई की खुशी से चिढ़ी पाखी अब अपनी चाल चलने वाली है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में वह सुसाइड का नाटक करती है जिसके बाद विराट उसे बचाएगा। उसके बाद घर में सब पाखी को ज्यादा अटेंशन देंगे जिससे सई को बेहद दुख होगा।
खुद को सई अकेला महसूस करने लगेगी और फिर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर विराट और बाकी घरवालों से छुपाकर चव्हाण निवास छोड़कर चली जाएगी।
पाखी-विराट बनेंगे झूठे पति-पत्नी
सई के इस कदम से विराट और बाकी लोगों को झटका लगेगा। लेकिन सई के जाने का फायदा पाखी उठाएगी और वह पूरे घर को अपना बनाएगी। विनायक के लिए पाखी और विराट झूठा पति-पत्नी का नाटक करेंगे। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि पाखी अपनी चाल में कितनी कामयाब होती और प्रेग्नेंट सई अपने बच्चे के बाद आगे की जिंदगी कैसे चलाती है।