मुंबई : छोटे पर्दे के धमाकेदार शो गुम है किसी के प्यार में में इस वक्त काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे है। इन दिनों साईं और पाखी के बीच जंग छिड़ी हुई है। पाखी को काबू में करने के लिए साईं ने उस पर निगरानी बढ़ा दी है।
साईं अपने बच्चे को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती। जबकि वह जान चुकी है कि पाखी के पेट में पल रहा उसका और विराट का बच्चा सुरक्षित नहीं है
अबतक : शो में जबरदस्त टि्वस्ट देखने को मिल रहा हैं शो की कहानी अब उस मोड़ पर आ गई है जिसको लेकर दर्शक काफी दिनों से इंतजार में थे। जी हां वो घड़ी है पाखी की डिलीवरी की। पाखी घर में अकेली होती है। तभी उसे लेबर पेन शुरू हो जाता है। वह मदद के लिए विराट को फोन लगाती है।
लेकिन भारी बारिश के बीच विराट की गाड़ी खराब हो जाती है। वहीं विराट साईं को घर पहुंचने के लिए उसके अस्पताल में फोन करता है। साईं आपरेशन में व्यस्त होती है। जब उसकी विराट से फोन पर बात होगी तो विराट उसे बताता है कि घर में पाखी को लेबर पेन शुरू हो गए हैं, इसलिए वह जल्दी घर पहुंचे।
शो में आएगा बड़ा लीप
अब शो में एक बड़ा लीप आने वाला हैं जहा से कहानी पूरी तरह बदल जायेगी जिस को देख अब लोग भी कहेंगे की “अब मजा आगया” “ये हुई न बात” जैसे शब्द क्योकि शो एक दम से बदलने वाला हैं जहा एक और पाखी को जेल भेजा जायेगा तो वही विराट साई अपने बच्चे के साथ ख़ुशी से रहेंगे।
पाखी जाएगी जेल
पाखी की नियत में खोट आ जाने के बाद साईं भी बड़ा फैसला लेगी। वह पाखी पर अवैध रूप से सरोगेट होने का आरोप लगाती। वह सबके सामने कहेगी कि पाखी ने उसके बच्चे को चुराने की कोशिश की है।
इस बात को लेकर साईं पुलिस बुला लेगी और चव्हाण परिवार के सामने पाखी को गिरफ्तार करवा देती है। पुलिस इंस्पेक्टर पाखी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाता है।
विराट रोकने की करेगा कोशिश : विराट जब ये सब देखेगा तो वह साईं को रोकने की कोशिश करेगा। विराट साईं से अपनी शिकायत वापस लेने के लिए भी कहता है। वह उसे समझाता है कि पाखी परिवार की सदस्य है।
लेकिन साईं उसकी एक बात नहीं सुनेगी। वह साफ शब्दों में कहती है कि अगर कोई पाखी का समर्थन करेगा या उसकी मदद करने की कोशिश करेगा, तो वह उसे भी गिरफ्तार करवाने में जरा भी नहीं सोचेगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
वह विराट तक को चेतावनी देती है कि वह इस मामले में उसे भी नहीं छोड़ेगी। साईं कहती है कि वह अपने बच्चे को लेकर इस घर से चली जाएगी। साईं की बात सुनकर सभी चौंक जाते हैं।
ये एक्टर बनेगा सई-विराट का बेटा
कहानी में इसी के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम आरंभ तेहरान नई एंट्री होगी आरंभ को शो में विराट और सई के बेटे की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |