‘गुम है किसी के प्यार में’: यूजर्स को पसंद नहीं आया चव्हाण निवास में पाखी का जलवा, इस तरह कर रहे हैं ट्रोल

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के नए ट्रैक में अब विनायक विराट के साथ स्कूल कैम्प से वापस अपने घर की ओर जा चुका है। दोनों जाते हुए साई और सावी से नहीं मिल पाए हैं। इधर गुलाबराव गांव की औरतों को पढ़ने से रोकने के लिए साई को परेशान कर रहा है। इस बीच लीप के बाद अब कहानी में च्वहाण परिवार की एंट्री हो गई है।

दर्शकों को रास नहीं आ रहा पाखी का अंदाज
‘गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि चव्हाण परिवार का पाखी के प्रति बेहद झुकाव होगा। शो में पाखी का अंदाज और व्यवहार दोनों बदले हुए नजर आएँगे।

पाखी ने परिवार में सबका दिल जीत लिया है और उसे भवानी ने घर का मुखिया घोषित कर दिया है। अश्विनी भी पाखी की तारीफ करती हुई नजर आएगी। लेकिन इन सब के बीच दर्शकों को यह रास नहीं आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ghkkpm💕 (@_sairat00)

पाखी को यूजर्स कर रहे ट्रोल
एक यूजर ने शो से जुड़ी क्लिप पर कमेंट करते हुए लिखा कि जिसका बेटा है उसको कभी प्यार और रिस्पेक्ट नहीं दी और इस औरत को घर की मालकिन बना दिया है। यूजर ने ये भी कहा कि विराट-पाखी को पति पत्नी के रूप में दिखाना एक बकवास है।

यूजर कह रहे हैं कि आखिरकार इस पाखी ने विनायक को सई से छीन ही लिया। लोगों ने पाखी का लीप के बाद दिखाए इंट्रो को भी खूब ट्रोल किया है।

यह भी पढ़ें: ‘गुम है किसी के प्यार में’: लीप के बाद कुछ ऐसा होगा ‘पाखी’ का अंदाज, एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने किया शेयर

लीप के बाद अपने किरदार को लेकर एक्साइटेड हैं ऐश्वर्या
बता दें कि शो पाखी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने बताया है कि शो में लीप के बाद उनकी भूमिका अब और अधिक पॉजिटिव हो गई है। ऐश्वर्या ने कहा, ‘मैं वास्तव में इसके बारे में एक्साइटेड हूं।

सबसे पहले, मैं अब की तुलना में बहुत अलग तरीके से पाखी की भूमिका निभा रही थी और यह मेरे लिए एक बिल्कुल नया अनुभव है। अब मुझे पॉजिटिव रूप से दिखना है और अधिक मैच्योर तरीके से दिखना है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter