पंडित प्रदीप मिश्रा बुधवार शाम पहुंचेंगे दतिया : कलश यात्रा के दौरान बंद रहेगा वाहनों का आवागमन, 22 पार्किंग स्थल बने

Datia News : दतिया। दतिया में आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं पं.प्रदीप मिश्रा की पार्थेश्वर शिवमहापुराण कथा को लेकर भव्य तैयारियां कर ली गई हैं। इसी उपलक्ष में बुधवार दोपहर दो बजे नगर में कलश यात्रा निकाली जाएगी। वहीं कथा वाचक पं.प्रदीप मिश्रा के बुधवार शाम को दतिया पहुंचने की संभावना है।

इधर कथास्थल पर बाहरी भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया है। पं.प्रदीप मिश्रा के शिष्य दतिया पहुंचने लगे हैं। जो पूरी कथा के दौरान दतिया में ही रहेंगे।

वहीं बुधवार को निकलने वाली कलश यात्रा में करीब तीस हजार महिलाओं के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में पुलिस व प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। कलश यात्रा में महिलाओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने निर्धारित रूट पर दोपहर दो बजे से सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया है। ताकि कलश यात्रा के दौरान कोई व्यवधान पैदा न हो।

Banner Ad

इसके लिए नगर में कई जगह पुलिस बल तैनात रहेगा। सड़क से जोड़ने वाली गलियों पर बेरीकेड्स लगाएं जाएंगे। कलश यात्रा के दौरान कार्यक्रम संरक्षक गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहेंगे।

वहीं 10 अगस्त से शुरू हो रही पं.प्रदीप मिश्रा की कथा में भारी संख्या में बाहरी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए शहर के चारों तरफ करीब 22 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।

जहां करीब 25 हजार वाहनों के पार्क होने की क्षमता रहेगी। शहर की हर रोड पर पार्किंग बनाकर यातायात को व्यवस्थित रखने का पुलिस ने प्रयास किया है। पार्किंग स्थलों से कथा स्थल तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को करीब ढाई से तीन किमी की दूरी तय करनी होगी। इसके लिए ई रिक्शा और आटो की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

यहां से गुजरेगी कलश यात्रा : कलश यात्रा स्टेडियम सुरैयन ग्राउंड से बम बम महादेव, राजगढ़ चौराह होते हुए मुड़ियन का कुआ, रामजी वाटिका से कुंजनपुरा गली, पंजाब नेशनल बैंक की ओर फिर टाउनहाल, पटवा तिराहा, किला चौक, बिहारी मंदिर, तिगैलिया, राजगढ़ चौराहा होते हुए स्टेडियम प्रांगण पहुंचेगी।

कलश यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन दोपहर दो बजे से प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान सेवढा चुंगी, थाना सिविल लाईन, सीतासागर बायपास, उनाव बायपास, होलीक्रोस, झांसी चुंगी, तलैया मोहल्ला, लाला के ताल से शहर में आने वाला ट्रेफिक प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग गल्ला मंडी प्रांगण एवं एफसीआई गोदाम स्टेडियम के सामने रहेगी। यात्रा मार्ग पर फल, सब्जी, टिक्की की रेडी ठेले भी नहीं लगेंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter