दतिया : रविवार को पंडोखर प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आयोजित मुकाबले में आज मैदान पर शानदार उत्साह देखने को मिला। टूर्नामेंट संयोजक रामकुमार शर्मा की मौजूदगी में भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय मैच में पहुंचीं और दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया।
इसके बाद टॉस कराकर मैच की औपचारिक शुरुआत की गई। उन्होंने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का उत्साहवर्धन करते हुए टूर्नामेंट के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं।
आज का मुकाबला पहाड़ी और एचडीएफसी दतिया के बीच खेला गया, जिसमें एचडीएफसी दतिया ने टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक शुरुआत की। शीर्ष क्रम ने तेज रन गति बनाए रखी और निर्धारित 20 ओवर में टीम ने मजबूत कुल 227 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। शानदार स्ट्राइक रेट और छक्कों-चौकों की बारिश ने दर्शकों में खासा जोश भर दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पहाड़ी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती विकेट लगातार गिरते रहे और बल्लेबाज दवाब में आ गए। गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ के सामने टीम खुलकर रन नहीं बना पाई और नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही। अंततः पूरी टीम 115 रनों पर सिमट गई और मुकाबला एचडीएफसी दतिया ने 112 रनों से अपने नाम कर लिया।
मैच के दौरान दर्शकों की अच्छी खासी मौजूदगी रही और खेल प्रेमियों ने चौकों-छक्कों का भरपूर आनंद लिया। पंडोखर मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में हर मैच के साथ रोमांच बढ़ता जा रहा है।


