पंडोखर टी20 प्रीमियर लीग : भिण्ड ने दर्ज की शानदार जीत, रामकुमार शर्मा ने मैन ऑफ द मैच को किया सम्मानित

दतिया : पंडोखर प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को आलमपुर और भिण्ड के बीच खेले गए मुकाबले में आलमपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

मैदान की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया यह फैसला उलटा पड़ गया, क्योंकि भिण्ड के बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया।

भिण्ड की जोरदार बल्लेबाजी : भिण्ड टीम ने पारी की शुरुआत से ही रनों की बरसात कर दी। बल्लेबाजों ने बेहतरीन टाइमिंग और शानदार शॉट्स की बदौलत आलमपुर के गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाया। निर्धारित 12 ओवरों में भिण्ड ने 183 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो टूर्नामेंट के सबसे प्रभावशाली स्कोरों में से एक रहा। आलमपुर गेंदबाज भिण्ड की रनगति को रोकने में नाकाम रहे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आलमपुर ढेर : 183 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आलमपुर टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई। भिण्ड के गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ और नियंत्रित गेंदबाजी ने आलमपुर को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। नतीजतन, पूरी टीम मात्र 81 रन पर सिमट गई और भिण्ड ने 102 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की।

मैच के बाद आयोजित सम्मान समारोह में टूर्नामेंट संयोजक रामकुमार शर्मा ‘राम जी’, जिला उपाध्यक्ष भाजपा दतिया एवं सरपंच पंडोखर ने विजेता भिण्ड टीम को सम्मानित किया।

शानदार प्रदर्शन के लिए भिण्ड के प्रमुख खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter