Datia news : दतिया। पंडोखर धाम के महंत गुरुशरण महाराज को जान से मारने की धमकी देने का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पंडोखर सरकार को गोली मारने की बात कहता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा। जिसके बाद वीडियो में धमकी देने वाले रिटायर्ड ग्राम सेवक पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
वहीं इस मामले में पंडोखर धाम महंत गुरुशरण महाराज का कहना है कि धमकी देने के पीछे क्या मकसद है इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वह लगातार पीड़तों की सेवा और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार का बीड़ा उठाकर चल रहे हैं। इसके लिए अगर जान भी चली जाएं तो वह परवाह नहीं करेंगे। इधर धमकी भरे वीडियो के वायरल होने के बाद भांडेर क्षेत्र के कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
आरोपित के विरुद्ध हुई एफआईआर : पंडोखर धाम के महंत गुरुशरण महाराज को जान से मारने की धमकी देने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद सोनू शर्मा निवासी थाटीपुर ग्वालियर, हाल पंडोखर के आवेदन पर पुलिस ने वीडियो में जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।
सोमवार शाम को पंडोखर धाम के महंत गुरुशरण महाराज और उनसे संबंधित सोनू शर्मा को आरोपित महेश श्रीवास निवासी भिंड द्वारा जान से मारने की धमकी देने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था।
जिसकी जानकारी लगने पर फरियादी सोनू शर्मा ने महेश श्रीवास के विरुद्ध पंडोखर थाने में वीडियो सहित आवेदन देकर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करने की गुहार लगाई थी। जिस पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध के एफआईआर दर्ज कर मामला जांच में लिया गया है।
दो मिनट से ज्यादा के वीडियो ने मचाई सनसनी : वायरल वीडियो दो मिनट 27 सेकेंड का बताया जाता है। जिसमें तीन से चार लोग पंडोखर धाम महंत का नाम लेकर आपस में आक्रोशित होकर बातचीत कर रहे हैं। इनमें से एक व्यक्ति जो महेश श्रीवास बताया जा रहा है, वह पंडोखर सरकार को जान से मारने की धमकी देते हुए कट्टा और एक कारतूस घर में तैयार रखने की बात कहता सुनाई दे रहा है। जिसें वह यह दोनों चीज में अपने ऊपर वाले कमरे में एक पोटली में संभालकर रखे होने का जिक्र भी कर रहा है।