आग भड़कने से बाजार में मची भगदड़ : कचरे के ढेर में चिंगारी गिरने से हुआ हादसा, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड

Datia news : दतिया। कचरे के ढेर में कहीं से चिंगारी गिरने के कारण अचानक आग भड़क गई। जिसके कारण बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति नजर आई। आग की लपटे धीरे-धीरे बाजार की ओर बढ़ रही थी। जिसके चलते दुकानदार भी घबरा गए। काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका।

कचरे में आग लग जाने के कारण रविवार शाम इंदरगढ़ में दुकानों के आसपास अफरा तफरी मच गई। आग की लपटें कचरे के ढेर से बढ़कर वहां बाजार में बने मार्केट की ओर फैलने लगी तो दुकानदारों में भी हडकंप मच गया।

आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। इसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।

Banner Ad

स्थानीय निवासियों के मुताबिक इंदरगढ़ बाजार में हूंका मार्केट के पास बनी खाई में लगे कचरे के ढेर में अचानक आग की लपटें उठने लगी। इस मार्केट में कपड़े और जनरल स्टोर की करीब दो दर्जन दुकानें हैं।

जिनका कचरा भी इसी खाई में डाला जाता है। आग ने जैसे ही विकराल रुप लिया तो आसपास के दुकानदारों सहित मार्केट के कारोबारी भी चिंता में पड़ गए। वहां लगी बोरिंग चालू कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

लेकिन जब आग नहीं बुझ सकी तो फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया जा सका। दुकानदारों का कहना था कि कुछ देर बाद बाजार बंद होने वाला था। ऐसे में अगर आग बाजार बंद होने के बाद रात के समय लगती तो बड़ा नुकसान हो जाता। इस क्षेत्र में दो अन्य मार्केट भी बने हैं।

साथ ही आसपास कई दुकानें हैं। ऐसे में आग बाजार की ओर से बढ़ने से काफी नुकसान हो सकता था। करीब एक वर्ष पहले भी इस क्षेत्र में बने दांतरे मार्केट के तलघर में भड़की आग से यहां बनी कई दुकानें जलकर राख हो चुकी है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक मार्केट में कपड़े, जनरल स्टोर की दुकान होने के कारण दुकानदार अक्सर पास में ही अपने कचरा डाल देते हैं। जिसमें रविवार शाम अचानक आग भड़क गई। यह आग कैसे लगी, इसके बारे में तमाम तरह की आशंका जताई जा रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter