Datia news : दतिया। महिला की मौत को लेकर उसके मायके पक्ष द्वारा किए गए हंगामे के बाद मौके पर नायब तहसीलदार को पहुंचना पड़ा। जिनकी मौजूदगी में महिला के शव का पीएम हो पाया। अब पीएम रिपोर्ट आने बाद स्पष्ट हो सकेगा कि महिला की मौत कैसे हुई। मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी का है।
महाराष्ट्र इलाज के दौरान हुई विवाहिता की मौत को लेकर उसके मायके पक्ष ने आशंका जताते हुए मामले की जांच कराने की मांग उठाई है। मृतका के भाई का कहना है कि उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें महिला के मौत के बारे में कोई सूचना नहीं दी। उन्होंने सिर्फ फोन पर बात उसका इलाज कराने की ही जानकारी दी।
इससे घटना को लेकर संदेह है। इन आरोपों के बाद मंगलवार को इंदरगढ़ नायब तहसीलदार मनोज दिवाकर की मौजूदगी में पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान लिए एवं मर्ग कायम कर पीएम कराया।
जानकारी के अनुसार ग्राम सीकरी निवासी केशव कुशवाहा अपनी पत्नी पूनम कुशवाहा एवं विशाल कुशवाहा के साथ नांदेड़ महाराष्ट्र में पानी टिक्की बेचने का धंधा करता है।
जहां उसकी पत्नी पूनम कुशवाहा की गत नौ फरवरी को अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसका उपचार कराने के लिए वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गया। वहां 10 फरवरी को सुबह महिला की मौत हो गई।
लेकिन इस बारे में केशव ने मृतक के मायके पक्ष को सूचना नहीं दी। 11 फरवरी को सुबह अंतिम संस्कार करने के लिए जब वह शव लेकर सीकरी पहुंचे तो मृतका के भाई जितेंद्र कुशवाहा ने इस पर ऐतराज जताया कि बहन की मृत्यु होने के बाद उन्हें सूचना क्यों नहीं दी गई।
बताया जाता है कि मृतका का विवाह करीब आठ वर्ष पहले हुआ था। मायके पक्ष की ओर से शंका के आधार पर पुलिस को आवेदन दिया गया। जिस पर मर्ग कायम कर तहसीलदार की मौजूदगी में मृतका का पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

 
											

