Datia news : दतिया । दतिया में अब एक छत के नीचे सभी मेडीकल जांचें जिनमें एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, 2डी इको, कलर डॉपलर, ईसीजी, डिजिटल एक्स रे, पैथोलॉजी लैब, ईईजी, एनसीवी, ईएमजी आदि सभी बड़ी जांचें उपलब्ध रहेंगी। जिससे मरीज को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसी सुविधा को लेकर शुक्रवार को गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने जिला अस्पताल के सामने बुंदेलखंड एमआरआई सेंटर का शुभारंभ किया।
उक्त कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मेडिकल डीन डा. दिनेश उदैनिया, दतिया के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरबी कुरेले, मेडिकल अधीक्षक डा.कृष्णा कुलदीप, सिविल सर्जन डा.केसी राठौर, डा.प्रदीप उपाध्याय, डा.त्रिभुवन सिंह, डा.हेमंत जैन, डा.मुकेश शर्मा सहित दतिया के वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
बुंदेलखंड बुंदेलखंड एमआरआई सेंटर के संचालक राजकुमार सिकरवार ने बताया कि कुछ समय पूर्व दतिया के प्रमुख समाजसेवियों एवं वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा एमआरआई जैसी महत्वपूर्ण जांच की सुविधा दतिया में उपलब्ध कराने के लिए गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा से अनुरोध किया था।
इसी क्रम में संस्थान के संचालक सिकरवार ने सरकारी रेट पर ही दतिया के मरीजों को एमआरआई जैसी जांच उपलब्ध कराने की बात गृहमंत्री के समक्ष रखी थी। जिसे उन्होंने सराहा भी था।
इसी कड़ी में बुंदेलखंड एमआरआई सेंटर का शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर अस्थि रोग विशेषज्ञ डा.मुकेश शर्मा ने बताया कि हड्डी के मरीजों के लिए एमआरआई जांच बहुत महत्वपूर्ण है, चूंकि अब शहर में ही मरीजों को यह सुविधा मिल पाएगी, तो विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन कर सकेंगे व मरीजों को जांच के लिए एक शहर से दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा।