तहसीलदार को हटाने की मांग पर अड़े पटवारी, कलमबंद हड़ताल जारी, जिले भर में आंदोलन की दी चेतावनी

दतिया। विवादास्पद कार्यशैली के चलते तहसीलदार सूर्यकांत ित्रपाठी के विरोध में भांडेर के पटवारी आंदोलन कर रहे हैं। भांडेर के पटवारी बुधवार से कलम बंद हड़ताल पर हैं। गुरुवार को भी पटवारी काम पर नहीं पहुंचे। इस कारण तहसील का कामकाज प्रभावित हुआ। इस मामले में ब्लाक अध्यक्ष मप्र पटवारी संघ भांडेर मुकेश साध्या ने बताया कि गुरुवार शाम तक तहसीलदार को भांडेर से नहीं हटाया जाता है तो शुक्रवार को 11 बजे जिला पटवारी संघ के साथ विशेष बैठक की जाएगी। जिसके बाद कलेक्टर को इस आशय का ज्ञापन सौंपा जाएगा। ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि यदि तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी को भांडेर से नहीं हटाया जाता है तो ऐसी स्थिति में जिले के पटवारी भी कलम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे।

तहसीलदार को हटाने की मांग पर अड़े पटवारी

भांडेर तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी अपनी विवादस्पद कार्यशैली के चलते कई दिनों से विवाद में बने हुए हैं। पटवारियों का इनके प्रति आक्रामक रुख कोई इकलौता मामला नहीं है। इससे पहले तहसील के कर्मचारी और अभिभाषक भी इन्हें हटाने की मांग कर चुके हैं। बतादें कि गत 16 मार्च को मप्र पटवारी संघ भांडेर ब्लाक अध्यक्ष मुकेश साध्या के नेतृत्व में एसडीएम भांडेर को तहसीलदार त्रिपाठी को हटाने संबंधी ज्ञापन देकर सात दिनों का अल्टीमेटम दिया गया था। लेकिन उक्त समयावधि में तहसीलदार को हटाने संबंधी कार्रवाई न होने पर पुनः मंगलवार को ज्ञापन दिया गया, जब सुनवाई नहीं हुई तो बुधवार को पटवारियों ने अपने वस्ते जमाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। मांग न मानें जाने पर पटवारियों ने नाराजगी जताई है।मांग न मानें जाने पर पटवारियों ने नाराजगी जताई है।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter