सप्ताह में 2 दिन पटवारियों को रहना होगा मुख्यालय पर, कलेक्टर ने दिखाई सख्ती, लापरवाही बर्दाश्त ना करने की बात कही
Datia News : दतिया। शासन के निर्देश की अनदेखी कर रहे पटवारियों को कलेक्टर ने सप्ताह में दो दिन मुख्यालय पर रहकर काम करने की हिदायत दी है। जिसके बाद अब पटवारियों को सप्ताह में 2 दिन सोमवार और गुरुवार को जिला मुख्यालय पर रहकर कामकाज निपटाने के साथ आमजन की समस्याओं को दूर करने के प्रयास करने होंगे। इस मामले में कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त ना करने की बात कही है।

राजस्व अधिकारियों की बैठक में इस संबंध में निर्देश देते हुए उन्होंने कहाकि राजस्व अधिकारी शासकीय सेवक के रूप में आम जनता की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता से सुनें ताकि आमजन को एहसास हो कि शासन ने शासकीय सेवकों को उनकी समस्याओं एवं दुखदर्द को दूर करने के लिए नियुक्त किया है। सभी राजस्व अधिकारी पूरी संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ समस्याओं को सुनें और निराकरण के प्रयास करें।

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहाकि राजस्व अधिकारी सौभाग्यशाली है कि उन्हें जनता जनार्दन की सेवा करने का सीधा मौका मिला है। ऐसे में सभी अधिकारी जनता की समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवदेनशीलता के साथ सुनें एवं ऐसी व्यवस्था करें कि समस्याओं का निराकरण हो सके। जनहित में कठोर निर्णय भी लेना पड़े तो संकोच न करें।

Banner Ad

कलेक्टर ने कहाकि सोमवार एवं गुरूवार को पटवारी मुख्यालय पर रहकर कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन द्वारा पटवारियों को सोमवार एवं गुरूवार के दिन मुख्यालय पर उपस्थित होकर कार्य करने के निर्देश दिए थे। जिनका सख्ती के साथ पालन होना चाहिए। जो पटवारी मुख्यालय पर नहीं रहते है उनके विरुद्ध कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों, सीएम हैल्प लाईन एवं पुराने डायवर्सन के प्रकरणों के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर के निर्देश के बाद पटवारियों की कार्यशैली में कितना सुधार आता है यह तो आगामी समय में देखने काे मिलेगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter