सच बोलने पर केंद्र सरकार कर रही दबाने का प्रयास, मनी लांड्रिंग मामले में अपनी मां से पूछतांछ पर भड़की अध्यक्ष महबूबा

Srinagar News : श्रीनगर । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन नजीर बुधवार को पूछतांछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचीं। मनी लांड्रिंग मामले में उनसे तीन घंटे पूछतांछ हुई। इस दौरान कथित तौर पर महबूबा भी उनके साथ रहीं।

पूछतांछ के बाद गुलशन ने मीडियाकर्मियों से कोई बातचीत नहीं की और न ईडी ने कोई बयान जारी किया। गुलशन नजीर से पूछतांछ मनी लांड्रिंग के पहले से ही दर्ज एक मामले में हुई है। इस मामले में महबूबा से भी 25 मार्च को पूछताछ हो चुकी है। दरअसल, ईडी को महबूबा के एक करीबी के घर से बरामद डायरियों में बड़े पैमाने पर पैसे के लेन-देन और मुख्यमंत्री सीक्रेट फंड से जुड़ी जानकारियां मिली हैं।

इनमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए महबूबा ने सीक्रेट फंड का बड़ा हिस्सा तथाकथित तौर पर अपने स्वजन के बैंक खातों में भी स्थानांतरित किया है। गुलशन नजीर सुबह 11 बजे राजबाग स्थित ईडी कार्यालय में पहुंचीं।

Banner Ad

उनके साथ महबूबा और पीडीपी के प्रमुख प्रवक्ता सुहैल बुखारी भी थे। गुलशन नजीर पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुफ्ती मोहम्मद सईद की पत्नी हैं।

गुलशन नजीर को पहली बार गत 15 अप्रैल को बुलाया गया था, लेकिन वह तब पेश नहीं हुई थीं। जुलाई में भी बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने मामले की पूरी जानकारी उपलब्ध कराए जाने तक हाजिर होने से इन्कार किया था। मां गुलशन नजीर से ईडी की पूछताछ से महबूबा मुफ्ती व्याकुल हो उठी हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थानों को दबाने और अपने अनुरूप इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दावा करती है कि उसने पांच अगस्त, 2019 को नया कश्मीर बनाया है। वाकई यह नया है, जहां पर राजनीतिकों, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों को सच बोलने पर प्रताड़ित किया जाता है।

आरोप लगाया कि जो संस्थान देश के संविधान की सुरक्षा के लिए हैं, जिन्हें आम लोगों के हक की हिफाजत करनी है, आज उनका तालिबानीकरण हो गया है। वह बोलीं कि मैंने परिसीमन आयोग से मिलने से इन्कार किया तो अगले दिन मेरे घर ईडी का नोटिस पहुंच गया। गत पांच अगस्त को हमने विरोध प्रदर्शन किया, ईडी ने पूछताछ के लिए दोबारा नोटिस भेज दिया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter