करंट से घायल हुआ मोर, अस्पताल लेकर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस, भांडेर में भी खंबे में दौड़ा करंट, तीन जानवरों की मौत

दतिया। सोमवार सुबह हल्की बारिश के दौरान नगर की अंगद कालौनी में कहीं से उड़कर आया मोर बिजली के खंबे पर बैठ गया, जहां करंट लगने से वह सड़क पर नीचे आ गिरा। जिसे अचेत अवस्था में गिरता देख वहां मौजूद कालौनी निवासी फल विक्रेता कोमल खटीक पुत्र रामस्वरुप खटीक ने तत्काल इस बात की सूचना डायल हंड्रेड को दी। राष्ट्रीय पक्षी मोर को करंट लगने की सूचना पर डायल हंड्रेड चालक संदीप यादव व आरक्षक रागेश्वर भदौरिया मौके पर पहुंचे। जहां से मोर को उपचार के लिए पशु अस्पताल ले जाया गया।

पशु अस्पताल सेंवढ़ा में मौजूद डा. बीके सोनी द्वारा मोर का इलाज किया गया और वन विभाग अमले को इस बात की सूचना पहुंचाई गई। जिस पर डिप्टी रेंजर हरकिशुन पिरोनिया अस्पताल पहुंचे। इलाज के बाद डिप्टी रेंजर मोर को अपने साथ ले गए। अंगद कालौनी निवासियों के मुताबिक इन दिनों बिजली के खंबों में करंट दौड़ने की समस्या आ रही है। हल्की बारिश में ही खंबों से करंट आना लगता है। जिसके कारण खतरा बना रहता है। बिजली विभाग से इस ओर ध्यान दिए जाने की मांग की गई है।

Banner Ad

खंबे में आ रहे करंट से भांडेर में मरे तीन जानवर

भांडेर-चिरगांव मार्ग पर सरसई तिराहे के पास आढ़तिया गयादीन साहू की दुकान के सामने बिजली के खंबे में आए करंट की चपेट में आकर तीन जानवरों की मौत हो गई। सोमवार सुबह बारिश के दौरान छह बजे के लगभग बिजली खंबे में करंट दौड़ने लगा। जिसके कारण वहां बैठे एक गाय, एक बैल तथा एक सूकर की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। खंबे के पास जानवरों को मृत हालत में पड़े होने की सूचना तत्काल आसपास के लोगों ने बिजली कंपनी को दी गई। जिसके बाद आनन फानन में बिजली सप्लाई बंद की गई।

बारिश के बीच ही स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने केबल से घरों में सप्लाई होने वाले बाक्स को सुधारकर खंबे में आ रहे करंट की समस्या को खत्म किया गया। इसके बाद नपं ने सूचना के बाद मृत पशुओं को उठवा दिया। स्थानीय लोगों ने बिजली कंपनी की इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहाकि पूर्व में भी खंबों में करंट आने की समस्या आ चुकी है। लेकिन बिजली कंपनी कर्मचारी इस ओर लापरवाही बरतते हैं। यह लापरवाही कभी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter