पंडोखर महोत्सव मेें धूमधाम से मना पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज का जन्मोत्सव : नामी गिरामी फिल्म कलाकार रहे मौजूद, धाम पर बिखरे सांस्कृतिक रंग

Datia news : दतिया। पंडोखरधाम महोत्सव में हर रोज नामी गिरामी फिल्म कलाकार, गजल व भजन गायकों की प्रस्तुति ने पूरे धाम में सांस्कृतिक रंग बिखेर दिए हैं।मंगलवार रात लोकगीत गायक जित्तू खरे ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। वहीं बुधवार को तो उत्सवी माहौल नजर आया। इस दिन 15 अप्रैल को पंडोखरधाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुंबई से आए फिल्म कलाकार व प्रसिद्ध महाभारत सीरियल में दुर्याेधन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर भी मौजूद रहे। उन्होंने सांस्कृतिक मंच पर पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज के जन्मदिन पर केक कटवाया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर अभिनेता पुनीत इस्सर ने पंडोखर सरकार हनुमान जी सहित श्रीरामजानकी मंदिर आदि के दर्शन किए। अपनी पंडोखरधाम यात्रा दौरान वे कार्यक्रम मंच पर भी पहुंचे और दर्शकों की मांग पर महाभारत सीरियल में निभाए दुर्योधन के पात्र के संवाद भी सुनाए।

वहीं एक अन्य गजल कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध गजल गायक कुमार सत्यम ने देर रात तक अपनी गजलों की प्रस्तुतियां दीं।

उन्होंने तुम्हारी दौलत नई नई है, गजल सुनाकर युुवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इन कार्यक्रमों के बीच पंडोखरधाम पीठाधीश्वर श्रीगुरुशरण महाराज का जन्मदिन भी केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। 5100 दीपक जलाकर शहीदों को किया याद : इस दौरान पंडोखर धाम महोत्सव में महामंडलेश्वर सच्चिदानंद बालप्रभु महाराज द्वारा कही जा रही श्रीमद भागवत कथा दौरान बुधवार को कथा के चौथे दिन श्री कृष्णजन्म के उपलक्ष में वृंदावन की होली एवं मटकी फोड़ लीला का विशेष कार्यक्रम हुआ।

जिसमें मौजूद श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं रात्रि में सांस्कृतिक मंच पर पंडोखर धाम में प्रथम बार एक शाम बलिदानियों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 5100 दीपक जलाकर देश के वीरों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान भारतमाता की आरती भी हुई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter