दतिया महोत्सव में आने वाले लोग यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं, आयोजन समिति पदाधिकारियों की गृहमंत्री ने ली बैठक

Datia News : दतिया । दतिया महोत्सव के दौरान समिति के सदस्य आयोजन के दौरान लोगों के मान-सम्मान का भी विशेष ध्यान रखें। हमें ऐसी व्यवस्थाएं करना है जिससे आने वाले लोग दतिया से अच्छा संदेश लेकर जाएं।

यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने दतिया महोत्सव आयोजन के संबंध में वृन्दावन धाम दतिया में आयोजित बैठक के दौरान कही। बैठक में विभिन्न समितियों के सदस्यों से अपेक्षा की गई उन्हें जो दायित्व सौंपे गए हैं उसकाे वह पूरी ईमानदारी से समय पर पूर्ण करें।

तीन दिवसीय दतिया महोत्सव 5 से 7 नवम्बर तक स्टेडियम में आयोजित होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष अशफाक खान ने दतिया महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पांच नवंबर को राष्ट्रीय स्तर के कवि कुमार विश्वास अपनी कविताओं एवं रचनाओं की प्रस्तुति देंगे इसके कलाकार पवन तिवारी भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

Banner Ad

6 नवंबर को जुबिन नोटयाल और 7 नवम्बर को गायक सुदेश भौंसले अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि तीनों दिन क्षेत्रीय कलाकारों का सम्मान भी किया जाएगा। बैठक में समिति के पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गृहमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दी चार-चार लाख की सहायता

गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत ग्राम हिडोरा निवासी शोभाराम पाल की मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी हरकुंवर को चार लाख की आर्थिक सहायता का चैक प्रदान किया। इसी प्रकार ग्राम गोरा निवासी उर्मिला पाल पत्नी विजय पाल की मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को चार लाख की सहायता राशि प्रदान की।

मांझी समाज के आयोजन में शामिल हुए गृहमंत्री

गृहमंत्री डा.मिश्रा ने करन सागर तालाब के पास िस्थत मांझी समाज की धर्मशाला में आयोजित समाज के चल समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहाकि मांझी, समाज का महत्वपूर्ण अंग है। मांझी समाज के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

गृहमंत्री ने शनिवार देर शाम मांझी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। जहां उन्होंने कहाकि बदली हुई परिस्थतियों में हमें अपनी प्राचीन संस्कृति एवं संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए। इस अवसर पर मांझी समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter