पाखी की जिंदगी में होगी इस नए दुश्मन की एंट्री , पत्रलिखा को खून के आंसू रुलाएगा ये शख्स !

मुंबई : ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में सेरोगेट मदर को लेकर जबरदस्त टि्वस्ट सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह से ये शो इन दिनों टीआरपी में भी अपनी जगह बनाए हुए हैं। शो की कहानी में विराट और साईं के बच्चे को लेकर ट्रेक चल रहा है।

वहीं शो में अब पाखी की गोद भराई का आयोजन हुआ था । जिसमें साईं भी खुद के प्रेग्नेंट होने का अभिनय करके परिवार के लोगों को दिखाती है। विराट और भवानी काकू कहती हैं कि उन्होंने तो साईं की जब तबियत बिगड़ी तो ये सोच लिया था कि वह उन्हें खुश खबरी देने वाली है।

अश्विनी भी कहती है कि उसे उम्मीद थी कि कोई चमत्कार होगा। साईं इस बारे में सबको बताती है कि कई बार महिलाओं में प्रेग्नेंसी जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता है।

पाखी साईं को बच्चा देने से कर देगी इंकार
इधर साईं को खुश देख पाखी उससे कहती है कि आज तुम बहुत खुश हो। साईं कहती है कि आज उसकी भी गोद भराई है, जल्दी से उसका बेबी आने वाले है। इसलिए वह खुश है। इस पर पाखी कहती है कि तुम गलतफहमी हो। मैं तुम्हें ये बच्चा नहीं दूंगी। ये सुनकर साईं हैरान रह जाती है।

पाखी उससे कहती है कि तुम्हारा प्यारा पति विराट खुद मेरी गोद में ये बच्चा रखकर जाएगा। शो के अपकमिंग एपीसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी के गलत इरादों का साईं कैसे जबाब देती है।

पत्रलेखा की डिलीवरी का वक़्त आगया !
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की पत्रलेखा की डिलीवरी डेट नजदीक आ गई है।
और अब पत्रलेखा की जिंदगी में एक नए दुश्मन की एंट्री होने वाली है। पाखी को लेबर पेन शुरू हो जाएगा जो प्रेगनकी के दौरान होना आम बात हैं।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

इस नए आदमी को देख पाखी के उड़े होश !
इस समय कोई घर पर नहीं होगा। दर्द से परेशानहुए पाखी विराट को फोन करेगी लेकिन उसका फोन जमीन पर गिर जाएगा। फिर वो विराट से कहेगी लगता हैं की इस बच्चे को जन्म देने का वक़्त आ गया हैं इस बीच वह एक नए आदमी का आना होता हैं। जिसको देख पाखी हिरन रह जाती हैं

पाखी का नया दुश्मन
आ रही मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यही आदमी पाखी का नया दुश्मन है। अब पाखी इस शख्स से कैसे निपटेगी और आखिर कौन है यह शख्स, इसके बारे में आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा। वहीं विराट के सामने सई नई मुसीबत आने वाली हैं। आने वाले एपिसोड्स में कई सारे राज खुलेंगे और कई ट्विस्ट से पर्दा उठने वाला है।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter