चंडीगढ़ : पंजाब राज्य में से भ्रष्टाचार के ख़ात्मे के लिए चलाई जा रही मुहिम के दौरान पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने गाँव दरिया मन्सूर, ज़िला अमृतसर में पंजाब सरकार के निकासी और पुनर्वास विभाग के राजस्व वाली ज़मीन कुछ प्राईवेट व्यक्तियों के कब्ज़े में होने संबधी फर्जी मामलों का हवाला देकर उस ज़मीन की गिरदावरियाँ बदलने के दोषों के अंतर्गत कुल 12 मुलजिमों,
जिनमें राजस्व विभाग के तीन पटवारी और 9 प्राईवेट व्यक्ति शामिल हैं, के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज किया है। इन मुलजिमों में से विजीलैंस ने तीन प्राईवेट व्यक्तियों ब्रिजनेव सिंह, सुखजीत सिंह, सुखदेव सिंह के इलावा राजस्व विभाग के सेवा मुक्त पटवारी दलबीर सिंह और लखबीर सिंह पटवारी को गिरफ़्तार कर लिया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में विजीलैंस ब्यूरो को शिकायतकर्ता सुक्खा सिंह निवासी कमीरपुरा ज़िला अमृतसर ने शिकायत की थी और पड़ताल के उपरांत दोषी ब्रिजनेव सिंह, हरशेर सिंह, रमनदीप कौर पत्नी हरशेर सिंह, रिम्पलजीत कौर पत्नी ब्रिजनेव सिंह वासी गाँव कोटली कोरोटाना ज़िला अमृतसर हाल निवासी होली अस्टेट,
अमृतसर, सुखजीत सिंह, उसके पुत्र प्रभदीप सिंह और रवदीप सिंह निवासी गाँव जगदेव खुर्द ज़िला अमृतसर, बलजीत कौर निवासी गाँव कल्लोमाहल ज़िला अमृतसर, सुखदेव सिंह निवासी गाँव कल्लोमाहल ज़िला अमृतसर और इनके साथ मिलकर उक्त गलत रिपोर्टें दर्ज करने वाले राजस्व विभाग के सेवामुक्त पटवारी दलबीर सिंह निवासी करतार नगर, छेहरटा, अमृतसर,
रणजीत सिंह पटवारी निवासी मोहल्ला गोपाल नगर ज़िला अमृतसर और लखबीर सिंह पटवारी निवासी गाँव बल्ल लबे दरिया ज़िला अमृतसर के खि़लाफ़ मुकदमा नंबर 20, तारीख़ 19- 10- 2022 को भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 और आई. पी. सी. की धारा 420, 465, 466, 468, 471, 120-बी के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर में मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।