सड़क पर पड़ी गिट्टी में फिसली पिकअप खेत में जा पलटी : माेरछठ लेकर गए थे ग्रामीण, 11 लोग घायल छह की हालत गंभीर

Datia news : दतिया ।  ग्रामीणों से भरी पिकअप भांडेर लहार रोड पर स्थित ग्राम बरका के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने खेत में जाकर पलट गई। इस दौरान करीब दो दर्जन लोग पिकअप में सवार थे। जिनमें से 11 लोगों को चोटें आई। घायलों में महिला, बच्चे और पुरुष शामिल हैं। जो आपस में रिश्तेदार और पड़ौसी बताए जाते हैं।

हादसे की खबर में मौके पर पहुंची पंडोखर पुलिस ने आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए भांडेर अस्पताल पहुंचाया।

चिकित्सकों ने घायलों में छह लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया है। इस घटना में ड्राइवर पवन दोहरे, प्रदीप दोहरे, मनोज दोहरे सहित अन्य लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार पंडोखर निवासी ओमप्रकाश दोहरे दाऊ अपने रिश्तेदारों के साथ बहन की मोरछठ लेकर पड़ौसी ग्राम बागुर्दन गया था। इस दौरान सभी रिश्तेदार और पड़ौसी पिकअप वाहन में सवार थे।

मोरछठ कार्यक्रम के बाद सभी गाते बजाते वापिस गांव लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में पड़ी गिट्टी के कारण पिकअप वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे बने खेत में जाकर जा पलटा। ग्रामीणों के मुताबिक पिकअप वाहन ओमप्रकाश के बड़ेरा सोपान निवासी साले की है। जिसे लौटते समय पवन दोहरे चला रहा था।

गिट्टी पर वाहन फिसलने के कारण हुआ हादसा : मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिछले दो माह से पंडोखर मोड से उड़ीना पावर हाउस तक बनने वाले रोड निर्माण का कार्य बंद पड़ा हुआ है।

इस दौरान ठेकेदार ने सिर्फ गिट्टी डालकर छोड़ दी है। जिससे रोड दो फिट ऊंचा हो गया। ऐसे में किसी भी गाड़ी पहिया अगर सड़क से असंतुलित होकर उतरा तो उसका पलटना तय है। इसीके चलते यह हादसा हो गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter