बहुत बड़ा ऐलान : “अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी”, पीएम मोदी ने की घोषणा
ssc mts 2022 admit card in hindi ,ssc mts 2022,ssc mts classes 2022,ssc mts syllabus 2022,ssc mts admit card 2022,ssc mts admit card download 2022,एसएससी एमटीएस भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित 2022,ssc mts exam admit card 2022,ssc mts result 2022 जारी यहां से एसएससी एमटीएस का रिजल्ट चेक करें,how to download ssc mts admit card 2022,ssc mts reasoning 2022,ssc mts math class 2022,ssc mts 2022 admit card,ssc mts admit card kaise download kare 2022,ssc mts english classes 2022

नई दिल्ली. गवर्मेंट जॉब का सपना देख रहे नौजवानों व युवा जोश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया है. जहा प्रधानमंत्री के इस बड़े ऐलान के बाद नौजवानों और बेरोजगारों को एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल आप को बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले डेढ़ साल के बीतर 10 लाख से भी ज्यादा नौकरियां देने का वादा किया है.

अब आने वाले डेढ़ सालों के दौरान सरकार के सभी मंत्रालय और विभिन्न विभागों में दस लाख पदों पर भर्ती करेगी। यह भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों के अंतर्गत आयोजित की जाएगी।10 लाख लोगों की भर्तियां करने का यह निर्देश सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की है। उन्होंने यह निर्देश भी दिया है कि अगले डेढ़ साल में सरकार द्वारा मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए और सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इसका लाभ मिल सके।

कांग्रेस प्रवक्ता ने किया कटाक्ष 
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि  इस देश में 50 सालों की सबसे भयंकर बेरोजगारी है। रुपया भी डॉलर के मुकाबले 75 सालों में सबसे कम कीमत पर है। उन्होंने सवाल किया कि पीएम मोदी केवल ट्विटर-ट्विटर खेलकर कब तक इन बातों से ध्यान हटाएंगे?

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने दिया धन्यवाद !
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सभी सरकारी विभागों व मंत्रालयों में 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख भर्तियां करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देश के लिए उनका धन्यवाद किया। एक ट्वीट के ज़रिए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “नए भारत का आधार उसकी युवा शक्ति है

जिसको सशक्त बनाने के लिए PM मोदी निरंतर कार्यरत है। पं मोदी द्वारा सभी सरकारी विभागों व मंत्रालयों में 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख भर्ती करने का निर्देश युवाओं में नयी आशा और विश्वास लायेगा।” 1.5 साल में सभी सरकारी विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख भर्तियां करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मिशन मोड में रिक्तियों को भरने के लिए कदम उठाए हैं।

पीएमओ ने ट्वीट कर दी जानकारी –
“पीएम @नरेन्द्रमोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि अगले डेढ़ साल में सरकार द्वारा मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।”

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter