Datia news : दतिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी सरकार की विकास की योजनाओं को प्रचारित करने की गाड़ी नहीं है, बल्कि मोदी गारंटी को पूर्ण करने वाली गारंटी की गाड़ी है। पहले लोग सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए चक्कर काटते थे, अब सरकार की योजनाएं घर-घर जाकर लोगों को लाभांवित कर रही हैं। यह बात केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को विकसित संकल्प यात्रा एवं आभार सभा के दौरान कही।
सिंधिया ने कहाकि नबंवर के चुनाव में सेवढ़ावासियों से रुबरु होकर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल को विजय बनाने का आग्रह किया था। इस अनुरोध पर क्षेत्र की जनता ने विधायक प्रदीप अग्रवाल को मौका दिया। उसके लिए धन्यवाद देते हुए यहां के विकास में हर संभव मदद का वादा करता हूं।
सिंधिया जब लाभार्थियों को उज्जवला और आयुष्मान योजना के प्रमाण पत्र वितरित करने खड़े हुए थे तो उन्होंने मंच से ऐलान कराकर कलेक्टर माकिन और एसपी शर्मा को भी मंच पर बुलाया। इस आयोजन से पहले सेवढ़ा पहुंचने पर विधायक प्रदीप अग्रवाल ने सिंधिया को शाल सहित स्मृति चिंह भेंटकर स्वागत किया।
विकास के लिए पीएम न रुकते हैं और ना झुकते हैं : अपने संबोधन में सिंधिया ने कहाकि पीएम मोदी जब कोई संकल्प लेते हैं तो उसे पूरा करने के लिए न सोते हैं, न रुकते हैं और ना ही झुकते हैं। वह उस संकल्प को पूरा करने में जुटे रहते हैं। इसीका परिणाम है कि आज भारत विश्व में अग्रणीय बनता जा रहा है।
उन्होंने कहाकि वर्तमान समय मप्र का और ग्वालियर चंबल संभाग का समय है। साढ़े तीन वर्ष की भाजपा सरकार ने दिन रात एक कर प्रदेश के विकास में चार चांद लगाए हैं। डबल इंजन की सरकार ने डबल विकास और डबल प्रगति दी है।
विधायक अग्रवाल ने रखी रेलवे लाइन की मांग : केंद्रीय मंत्री सिंधिया की सभा में स्थानीय लोग चाहते थे कि क्षेत्र के विकास के संबंध में केंद्रीय मंत्री कुछ कहेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं विधायक प्रदीप अग्रवाल ने मंच से रेलवे लाइन एवं सनकुंआ क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने से संबंधित मांग सिंधिया के समक्ष रखी।
उन्होंने यहां तक कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी उपेक्षा के कारण यह क्षेत्र पिछड़ा है और यहां विकास की अनंत संभावनाओं को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया कुछ घोषणा करें।