प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा : डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन के साथ मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का करेंगे शुभारंभ

New Delhi News : नईदिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19-20 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री गुजरात में करीब 15.670 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान भारत के रक्षा निर्माण कौशल को प्रदर्शित करने की दिशा में डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन के साथ पहली बार भारतीय कंपनियों के लिए आयोजित एक रक्षा प्रदर्शनी भी आयोजित होगी। प्रधानमंत्री एयरफील्ड की आधारशिला रखेंगे और स्वदेशी ट्रेनर विमान एचटीटी 40 का अनावरण करेंगे।

प्रधानमंत्री लगभग 4260 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ गुजरात में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे। जूनागढ़ में करीब 3580 करोड़ रुपये और व्यारा में 1970 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

19 अक्टूबर को सुबह लगभग 9.45 बजे प्रधानमंत्री गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में डिफेंस एक्सपो 22 का उद्घाटन करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री अडालज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे।

Banner Ad

दोपहर करीब 3.15 बजे वह जूनागढ़ में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम करीब 6 बजे वह इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन करेंगे और राजकोट में कई प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। शाम करीब 7.20 बजे प्रधानमंत्री राजकोट में अभिनव निर्माण कार्य प्रणालियों की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।

20 अक्टूबर को सुबह करीब 9.45 बजे प्रधानमंत्री केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 3.45 बजे वे व्यारा में विभिन्न विकास पहलों का शिलान्यास करेंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter