गया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को सुबह लगभग 11 बजे बिहार के गया पहुंचेंगे और यहां लगभग 13,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह दौरा बिहार की आधारभूत संरचना, ऊर्जा, स्वास्थ्य और शहरी विकास को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। लगभग 1,870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ यह 1.86 किलोमीटर लंबा 6-लेन पुल उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ेगा। पुल के चालू होने से भारी वाहनों के लिए यात्रा दूरी 100 किलोमीटर से अधिक कम हो जाएगी और सिमरिया धाम तक पहुंचना भी आसान होगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री बख्तियारपुर-मोकामा खंड को चार-लेन बनाने की परियोजना (लागत ₹1,900 करोड़) और राष्ट्रीय राजमार्ग-120 के उन्नयन कार्य का भी उद्घाटन करेंगे।
ऊर्जा और स्वास्थ्य क्षेत्र में नई सौगात : प्रधानमंत्री लगभग 6,880 करोड़ रुपये की लागत से बने बक्सर थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे, जिससे राज्य की बिजली आपूर्ति क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण करेंगे। यह अस्पताल आधुनिक कैंसर उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराएगा और उत्तर बिहार के मरीजों को बेहतर चिकित्सा विकल्प प्रदान करेगा।
स्वच्छता और शहरी विकास में निवेश : गंगा संरक्षण और स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री मुंगेर में 520 करोड़ रुपये की लागत से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वे 1,260 करोड़ रुपये की लागत वाली शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं से शहरों में बेहतर सीवरेज व्यवस्था और साफ-सुथरा माहौल मिलेगा।
रेलवे को नई रफ्तार : प्रधानमंत्री दो नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे —
● गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
● वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन
इन सेवाओं से यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर मिलेगा, साथ ही बौद्ध सर्किट पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
पश्चिम बंगाल में मेट्रो और सड़क परियोजनाओं की सौगात : प्रधानमंत्री मोदी दोपहर बाद 4:15 बजे कोलकाता पहुंचेंगे, जहां वे लगभग 5,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
कोलकाता को मेट्रो कनेक्टिविटी का नया तोहफा मिलेगा। प्रधानमंत्री 13.61 किलोमीटर लंबे मेट्रो नेटवर्क के नए खंडों को हरी झंडी दिखाएंगे और जेसोर रोड से जय हिंद बिमान बंदर तक मेट्रो की यात्रा करेंगे। इससे कोलकाता के प्रमुख इलाकों के बीच यात्रा समय काफी कम होगा। उदाहरण के लिए, सियालदह से एस्प्लेनेड तक मेट्रो सेवा से यात्रा समय 40 मिनट से घटकर मात्र 11 मिनट हो जाएगा।
साथ ही प्रधानमंत्री लगभग 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7.2 किलोमीटर लंबे छह-लेन एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे। इसके शुरू होने से हावड़ा और कोलकाता के बीच सड़क संपर्क और मजबूत होगा तथा औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों को नई रफ्तार मिलेगी।