नई दिल्ली, 17 जुलाई – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। इस दौरान वे दोनों राज्यों में कुल मिलाकर 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर मोतिहारी (बिहार) और दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
बिहार में कनेक्टिविटी, तकनीक और ग्रामीण विकास को मिलेगा बढ़ावा : प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:30 बजे बिहार के मोतिहारी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इन परियोजनाओं में रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र प्रमुख हैं।
-
रेल परियोजनाएं: समस्तीपुर-बछवाड़ा खंड की स्वचालित सिग्नलिंग, दरभंगा-थलवाड़ा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर खंडों का दोहरीकरण, दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन दोहरीकरण (4,080 करोड़ रुपये) सहित कई महत्त्वपूर्ण रेल परियोजनाएं शुरू होंगी।
-
सड़क निर्माण: एनएच-319 पर 4-लेन आरा बाईपास, परारिया से मोहनिया तक 4-लेन सड़क और एनएच-333सी पर सरवन-चकाई खंड का उन्नयन किया जाएगा।
-
आईटी क्षेत्र: दरभंगा में नया एसटीपीआई और पटना में अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सुविधा का उद्घाटन होगा, जिससे स्टार्टअप और सॉफ्टवेयर सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा।
-
मत्स्य पालन: पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत हैचरी, बायोफ्लॉक इकाइयाँ और फिश फीड मिल जैसी इकाइयों का उद्घाटन किया जाएगा।
चार अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई जाएगी हरी झंडी : बिहार में संपर्क को मज़बूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री चार अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे:
-
राजेंद्र नगर टर्मिनल – नई दिल्ली
-
बापूधाम मोतिहारी – दिल्ली (आनंद विहार)
-
दरभंगा – लखनऊ (गोमती नगर)
-
मालदा टाउन – लखनऊ (गोमती नगर)
ग्रामीण आजीविका मिशन और आवास योजना के तहत सहायता : प्रधानमंत्री बिहार में दीनदयाल अंत्योदय योजना-एनआरएलएम के तहत 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 12,000 लाभार्थियों को गृहप्रवेश के तहत चाबियां सौंपी जाएंगी और 160 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जाएगी।
पश्चिम बंगाल: ऊर्जा, परिवहन और औद्योगिक संपर्क को नई गति – प्रधानमंत्री दोपहर 3 बजे दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें मुख्य रूप से तेल एवं गैस, बिजली, सड़क और रेल क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं।
-
तेल एवं गैस : बीपीसीएल की 1,950 करोड़ रुपये की लागत वाली सिटी गैस वितरण परियोजना और दुर्गापुर-कोलकाता गैस पाइपलाइन (132 किमी) का उद्घाटन किया जाएगा।
-
बिजली : दुर्गापुर और रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशनों में फ्लू गैस डीसल्फराइजेशन प्रणाली (1,457 करोड़ रुपये) का उद्घाटन किया जाएगा, जिससे प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी।
-
रेल परियोजनाएं : पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन दोहरीकरण (390 करोड़ रुपये) और पश्चिम बर्धमान में तोपसी व पांडबेश्वर आरओबी (380 करोड़ रुपये) राष्ट्र को समर्पित होंगे।
क्षेत्रीय विकास को मिलेगा प्रोत्साहन : प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन और शिलान्यास की गई ये परियोजनाएं न केवल बुनियादी ढांचे को मज़बूत करेंगी बल्कि रोजगार के नए अवसरों का भी सृजन करेंगी। ऊर्जा, परिवहन, और डिजिटल तकनीक को जोड़कर ये योजनाएं पूर्वी भारत में सामाजिक और आर्थिक विकास की रफ्तार को तेज करेंगी।


