नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 से 12 जनवरी तक गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे धार्मिक कार्यक्रमों, राज्य स्तरीय निवेश सम्मेलन, शहरी परिवहन परियोजना के उद्घाटन तथा अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक गतिविधियों में भाग लेंगे।
सोमनाथ में धार्मिक अनुष्ठान और स्वाभिमान पर्व : दौरे के पहले दिन 10 जनवरी की शाम प्रधानमंत्री सोमनाथ पहुंचेंगे। रात्रि लगभग 8 बजे वे सोमनाथ मंदिर परिसर में ओंकार मंत्र जाप में शामिल होंगे। इसके पश्चात मंदिर परिसर में आयोजित ड्रोन शो भी देखेंगे।
11 जनवरी की सुबह प्रधानमंत्री शौर्य यात्रा में भाग लेंगे, जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर योद्धाओं को समर्पित है। इसके बाद वे मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। पूर्वाह्न लगभग 11 बजे प्रधानमंत्री सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।
राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन : 11 जनवरी को ही प्रधानमंत्री राजकोट पहुंचेंगे, जहां वे कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन के अंतर्गत व्यापार शो और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री सम्मेलन में उपस्थित उद्यमियों और प्रतिभागियों को संबोधित भी करेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य क्षेत्रीय निवेश, उद्योग और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
अहमदाबाद मेट्रो चरण-2 का उद्घाटन : शाम को प्रधानमंत्री अहमदाबाद पहुंचेंगे। लगभग 5:15 बजे वे अहमदाबाद मेट्रो चरण-2 के सेक्टर-10ए से महात्मा मंदिर तक के शेष खंड का उद्घाटन करेंगे। इससे शहर के सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी।
भारत-जर्मनी वार्ता और अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव : 12 जनवरी को प्रधानमंत्री अहमदाबाद में जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता प्रातः साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे और इसके बाद साबरमती रिवरफ्रंट पर अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भाग लेंगे।
इसके पश्चात गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में भारत-जर्मनी द्विपक्षीय वार्ता आयोजित होगी, जिसमें दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। यह बैठक भारत-जर्मनी संबंधों के 25 वर्ष पूरे होने के संदर्भ में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।


