नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को सोने के आभूषण और सावरेन गोल्ड बांड के एवज में कर्ज पर ब्याज दरें 1.45 प्रतिशत घटा दी हैं। बैंक अब गोल्ड बांड पर 7.20 प्रतिशत और आभूषणों के बदले 7.30 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देगा।
घर के लिए कर्ज लेने वालों के लिए ब्याज दरें अब 6.60 प्रतिशत से शुरू होंगी, जबकि ग्राहक 7.15 प्रतिशत की दर से कार ऋण और 8.95 प्रतिशत के ब्याज पर पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते हैं।
और भी कई लोन दे रहा PNB
त्योहारी सीजन को देखते हुए PNB ने और भी कई तरह के ऐलान किए हैं. पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि त्योहारी सीजन में ग्राहकों की खुशी बढ़ाने के लिए गोल्ड ज्वेलरी और सॉवरन गोल्ड गोल्ड पर सर्विस चार्ज और प्रोसेसिंग फीस को माफ कर दिया गया है. कुछ इसी तरह की छूट हाल में ऐलान किए गए होम लोन और ऑटो लोन पर भी दी जा रही है.
ग्राहक बिना सर्विस चार्ज और प्रोसेसिंग फीस चुकाए इन लोन का फायदा उठा सकते हैं. पीएनबी ने होम लोन के मार्जिन को भी घटा दिया है जिसके अंतर्गत ग्राहक अपनी प्रॉपर्टी वैल्यू का 80 परसेंट तक हिस्सा लोन के रूप में ले सकते हैं. लोन की अधिकतम राशि तय नहीं है. लेनदार जितना चाहे, उतना लोन ले सकता है