रेत चेकपोस्ट पर गोलियां दागने वाला पुलिस ने पकड़ा : छह दिन पहले मचाया था उत्पात, गोली लगने से युवक की हुई थी मौत

Datia news : दतिया। भांडेर अनुभाग के मुस्तरा रेत चेक पोस्ट पर वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उत्पात मचाने वाले युवक को पुलिस ने दबोच लिया है। यह घटना का मुख्य आरोपित था। इसने ही वहां गोलीबारी की थी। जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी। जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला भी दर्ज किया था।

मुस्तरा रेत खदान पर रायल्टी को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी कर एक युवक की हत्या करने के मामले में फरार मुख्य आरोपित अजय झा को सरसई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से हथियार भी जब्त किया गया है।

थाना प्रभारी सरसई निरीक्षक आकाश संसिया ने बताया कि मुख्य आरोपित अजय झा पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी सलेतरा थाना भांडेर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर की अधिया बंदूक, एक खाली राउंड तथा एक डंडा जब्त किया गया है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि गत 23 जनवरी की रात फरियादी छत्रपाल सिंह राजपूत निवासी सुनारपुरा तहसील गोरमी जिला भिंड, जो शिवा कोर्पोरेशन रेत कंपनी में ग्राम मुस्तरा नदी घाट पर रायल्टी काटने का कार्य करता है और मुस्तरा गांव में किराए के मकान में रहता है, उसने थाना सरसई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट के अनुसार रात करीब नौ बजे आरोपित अजय झा अपने दो अज्ञात साथियों के साथ बाइक से उसके घर पहुंचा और जबरन घर में घुसकर फरियादी तथा राजप्रताप राजावत के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगा।

बचाने आए युवक को मारी थी गोली : इस दौरान बचाव के लिए पास में रहने वाले अमर सिंह राजपूत एवं उनके स्वजन पहुंचे, तो आरोपित अजय झा ने जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर कर दिया।

गोली अमर सिंह राजपूत के सीने में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

इस प्रकरण में सरसई पुलिस द्वारा दो आरोपित आकाश गिरी एवं पियूष यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया था। इनके कब्जे से दो बाइक और दो डंडे भी जब्त किए गए थे।

मुख्य आरोपित से पुलिस ने पूछताछ भी की है। आरोपित पूर्व नियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देने पहुंचा था।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter