Datia news : दतिया। सिविल लाइन पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे तीन-तीन हजार के इनामी तीन बदमाश एवं स्थाई वारंटी सहित कुल 12 हजार के चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपितों से दो 315 बोर के कट्टे एवं जिंदा कारतूस भी बरामद किए।
थाना प्रभारी सिविल लाइन धवल सिंह चौहान ने बताया कि धारा 307 में दिसंबर 2022 से फरार तीन-तीन हजार के इनामी बदमाश हिम्मत अहिरवार पुत्र दुर्जन एवं कुंवर साहब पुत्र सोबरन अहिरवार निवासी दबरीभाट को घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया एवं इसीके साथ फरार इनामी बदमाश अंसार पुत्र साबिर खान निवासी निचरोली को भी कट्टे सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
कांबिग गश्त के दौरान पकड़े गए वारंटी : फरारी बदमाश स्थाई वारंटी की तामिली में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान में कांबिग गश्त के दौरान दो स्थाई वारंटी रुपेश पुत्र खेमजी मोगिया निवासी प्रकाश नगर एवं हरिओम उर्फ छोटू पटवा पुत्र श्रीलाल पटवा निवासी सेवढ़ा चुंगी हाल
निवास काशीपुर थाना गिजोर्रा जिला ग्वालियर को गिरफ्तार कर वारंट की तामील कराई गई। वहीं 20 वर्ष फरार बदमाश तीन हजार का इनामी सुजीत जैन पुत्र हरीश चन्द्र जैन निवासी मुरार का भी न्यायालय से निराकरण कराया गया।
बदमाशों से पकड़े कट्टे : हत्या के प्रयास के मामले में पकड़े गए इनामी बदमाशों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त किए गए कट्टे और जिंदा राउंड भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक उक्त आरोपित कई दिनों ने चकमा देकर फरारी काट रहे थे। जिन्हें मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त बदमाशों ने कट्टे से गोलीबारी कर फरियादी की जान लेने की कोशिश की थी।