Datia news : दतिया। डबरा मंडी में धान की फसल बेचकर आ रहे किसान से बदमाशों ने पचास हजार रुपये लूट लिए थे। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने किसान के साथ मारपीट भी की थी। घटना के बाद से ही पुलिस लुटेरों की तलाश में थी। जिसमें से एक लुटेरा सोनागिर पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस ने लुटेरे से घटना के संबंध में पूछतांछ कर उसे न्यायालय में पेश किया।
इस मामले में तीन दिसंबर को फरियादी कृष्णा पुत्र उत्तम केवट निवासी सड थाना करैरा जिला शिवपुरी ने सोनागिर थाने पर सूचना दी कि वह अपने गांव के घनाराम पाल, ज्ञानसिंह केवट, पंचू केवट के साथ धान की फसल डबरा मण्डी से बेचकर वापस अपने घर जा रहा था। ट्रैक्टर घनाराम पाल चला रहा था।

उनके ट्रैक्टर के आगे गांव के दो ट्रैक्टर भी चल रहे थे। जिसके पीछे सुरेंद्र पाल का ट्रैक्टर था। जैसे ही रात्रि करीब साढ़े सात बजे वह सोनागिर तिराहे पर पहुंचे।

तभी अचानक दो बाइकों से चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान बदमाशों ने लाठी डंडों से किसान पर हमला कर दिया।
जिससे घनाराम के सिर, हाथ पैर में चोटें आई। मारपीट के बाद बदमाश किसान से 50 हजार रुपये लूट ले गए। इस रिपोर्ट पर मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी सिनावल संतोष भार्गव ने मुखबिर से सूचना मिली कि लूट का फरार आरोपित मोहन पुत्र अशोक पाल निवासी निचरौली को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय दतिया में पेश किया।