Datia news : दतिया। बुलेरो में सवार होकर आए बदमाशों को डकैती की योजना बनाते वक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा है। जबकि एक भागने में सफल हो गया। बदमाश एक बुलेरो में सवार होकर ग्राम दोहर पहुंचे थे। जहां वह गौशाला के पास डकैती की योजना बना रहे थे।
इसी बीच पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से एक अदिया, तीन कट्टे और कुल्हाड़ी आदि हथियार जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बदमाशों के विरुद्ध डकैती अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
सेवढ़ा एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि शनिवार-रविवार की रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ बदमाश हथियारों से लेस होकर दोहर गौशाला के पास किसी पेट्रोल पंप पर एक राय होकर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं।
इस सूचना पर थाना इंदरगढ़ टीआई उपेंद्र दुबे को तीन पुलिस पार्टियाें के साथ मुखबिर के बताए हुए की ओर रवाना किया गया। पुलिस ने दोहर गौशाला के पास घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। टीआई उपेंद्र दुबे ने पकड़े गए बदमाशों के नाम अनिकेश परिहार, आराम सिंह परिहार, बलवीर बघेल, प्रेमसिंह परिहार निवासीगण सेमरी एवं विकास बघेल निवासी आंसुली बताए हैं।
जिनके पास से अवैध हथियार के रूप में एक 315 बोर की अदिया, तीन 315 बोर के कट्टे एवं 12 जिंदा कारतूस, एक कुल्हाडी सहित डकैती में उपयोग लाई जाने वाली सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है। एक आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस पूछतांछ में उक्त बदमाशों ने बताया कि वह ग्वालियर रोड स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे। बदमाशों पर अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।