सूने घर से जेबरात समेट ले जाने वाले चोर पुलिस ने दबोचे, माल बरामद, शहर में अन्य जगह चोरी का बना रहे थे प्लान

Datia News : दतिया । सूने घर से सोन-चांदी के जेबरात समेट ले जाने वाले शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दबोच लिया।गत दिनों भदौरिया की खिड़की क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई थी।

पुलिस ने इस मामले चोरी के घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किया गया सोने का एक मंगलसूत्र, चार हजार रुपये मूल्य की एक जोड़ी पायल बरामद की गई है।

कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा ने बताया कि विगत 3 सितंबर को फरियादी संतोष पुत्र रामप्रसाद कुशवाहा निवासी भदौरिया की खिड़की ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर उसके सूने घर का ताला तोड़कर अलमारी से सोने चांदी के जेवर सहित 48 हजार रुपये नगद ले गए हैं।

इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा को गत शुक्रवार को मुखबिर ने सूचना दी थी कि आरोपित गोलू पुत्र घनश्याम जाटव उम्र 19 साल निवासी लाला का ताल तथा एक अन्य आरोपित अमित उर्फ गज्जू पुत्र रामभरोसे यादव उम्र 22 साल निवासी होलीपुरा अन्य किसी चोरी की योजना बना रहे हैं।

इस पर पुलिस ने दल बनाकर उन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछतांछ की तो दोनों चोरी के आरोपितों से भदोरिया की खिड़की क्षेत्र में चोरी की वारदात करने के मामले का खुलासा हुआ।

वहां से चोरी गए सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल जिसकी कीमत चार हजार रुपये को चोरों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह, आरक्षक गजेंद्र राजावत, राहुल बौद्ध, रविंद्र यादव, पुष्पेंद्र यादव, जसवंत यादव तथा सोनपाल की भूमिका रही।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter