कंदरपुरा घाट पर आरक्षकों पर गोली चलाने वाले रेत माफिया के तीन लोग पुलिस ने दबोचे, अभी भी 7 फरार

Datia News : दतिया। गत 31 मई को कंदरपुरा में खदान चेक कर वापस आते समय पुलिस टीम पर की गई गोलीबारी के 10 आरोपितों में से सेवढ़ा पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार उक्त आरोपितों द्वारा पुलिस टीम पर की गई गोलीबारी में आरक्षक विशुन सिंह राजावत एवं आरक्षक दीपक प्रजापति घायल हो गए थे। इस मामले में सेवढ़ा पुलिस ने अपराध क्रमांक 118/21 धारा 307,353,186,332 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। उक्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी टीम का गठित की गई थी।

5 जून को आरोपित बादाम माहौर उर्फ दउआ कोरी पुत्र मनीराम माहौर निवासी ग्राम हेतमपुरा, धीरज प्रजापति पुत्र जानकी प्रसाद निवासी कंदरपुरा एवं सोनू उर्फ धर्मेंद्र सिंह चौहान पुत्र रणवीर सिंह निवासी रुरई थाना आलमपुर जिला भिंड हाल शंकर कालोनी सेवढ़ा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर बंदूक़ एवं दो देसी कट्टे पुलिस ने जप्त किए।

6 जून को आरोपितों को न्यायालय सेवढ़ा में पेश किया गया है घटना के शेष फरार आरोपी ऋषभ महाते, राहुल महाते, उपेंद्र यादव, सुमित शर्मा, प्रदीप उर्फ नाना, सौरभ यादव, पारस तिवारी की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में नगर निरीक्षक राजू रजक, उप निरीक्षक नीरज कुमार, कार्यवाहक उप निरीक्षक नरेंद्र यादव, वैभव गुप्ता थाना प्रभारी डीपार, शैलेंद्र गुर्जर थाना प्रभारी अतरेटा, यदुवेंद्र सिंह गुर्जर थाना प्रभारी पंडोखर की भूमिका रही। एसडीओपी उपेंद्र दीक्षत ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को नगद इनाम देने की वरिष्ठ अधिकारियों ने घोषणा की है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter