Datia News : दतिया। महिला संबंधी अपराधों का निराकरण दो माह में करने के निर्देश एसपी अमन सिंह राठौड ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान सभी एसडीओपी और थाना प्रभारियों को दिए। मीटिंग में बडोनी, सेवढ़ा, दतिया और भांडेर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे। एसपी ने कहाकि सभी पुलिस बल को मास्क लगाने के लिए निर्देशित किया जाएं साथ ही पुलिस लाईन में वैक्सीनेशन कार्य चल रहा है। सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी स्वयं एवं अपने स्वजनों को वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित गंभीर अपराधों में फरार आरोपितों को समयावधि में गिरफ्तारी कर प्रकरणों का निराकरण किया जाएं। साथ ही अनलाक होने से लूट चोरी आदि जैसे अपराधों के घटित होने की संभावना को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी गश्त जारी रखा जाए। ताकि जिले के थाना क्षेत्रों में इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
इसके अलावा माइनर एक्ट की कार्रवाई करने, अपहरण के मामलों में शीघ्र कार्रवाई करने, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को निराकरण करने, अपराधियों पर इनाम उद्घोषणा के लिए प्रकरण शीघ्र भेजने, एससीएसटी एक्ट के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने, धारा 420, 467, 468, 471 के प्रकरणों में विवेचना उनि. पद के नीचे के स्तर से न कराए जाने, जमीन संबंधी विवादों का राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर निराकरण करने, चोरी, नकबजनी, लूट आदि अपराधों में अधिक से अधिक बरामदगी करने, किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से निरोध में न रखने सहित कई अन्य निर्देश थाना प्रभारियों को दिए गए।