Datia News : दतिया। भांडेर अनुभाग के पंडोखर थाना क्षेत्र ग्राम सोजना (खिरिया) निवासी संतोष जाटव पुत्र दयाल का शव तलाश करने वाली गोताखोर टीम और पंडोखर पुलिस ने घटना के 42 घंटे बाद शुक्रवार को दोपहर 12 बजे बरामद कर लिया।
तलाशी में जुटे थाना पंडोखर के प्रधान आरक्षक स्वामी प्रसाद यादव ने बताया कि नदी के जलस्तर में कुछ कमी आने और तलाशी अभियान के दौरान घटनास्थल से करीब एक सौ मीटर आगे नदी किनारे खड़ी झाड़ियों के बीच शव उलझा हुआ मिला।

शव मिलने के बाद मृतक के स्वजन को सूचना दी गई। जिसके बाद शिनाख्त होने पर पुलिस पीएम के लिए शव को लेकर भांडेर पहुंची। यहां पीएम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग पर मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि बुधवार विजयादशमी को गांव में ही विराजमान देवी की प्रतिमा के विसर्जन के समय गांव से करीब एक किमी दूर बहने वाली पहुंज नदी के घाट पर पहुंचकर शराब के नशे की हालत में संतोष ने शाम 4 बजे के आसपास नदी में छलांग लगा दी थी।
इसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं चला था। जिसके बाद आपदा प्रबंधन टीम दतिया और पंडोखर पुलिस ने मोटर वोट से गुरुवार को तलाशी अभियान चलाया।

लेकिन पानी अधिक होने से गुरुवार का दिन युवक का पता नहीं लग सका। शुक्रवार को नदी का पानी घटने के साथ दोपहर 12 बजे के आसपास मृतक का शव नदी किनारे झाड़ियों में उलझा मिला।