Datia news : दतिया। हरदा में हुए विस्फोट के बाद अवैध आतिशबाजी के कारोबार पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। शासन स्तर पर निर्देशों के चलते पुलिस ने बुधवार और गुरुवार को धरपकड़ की कार्रवाई की। इस दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस ने बोरी और कार्टून भरे पटाखे बरामद किए। वहीं इंदरगढ़ में बाइक पर रखकर ले जाई जा रही बारुद पकड़ी गई है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपितों के विरुद्ध मामला भी पंजीबद्ध कर लिया है।
गुरुवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने पटाखा विक्रेता को गिरफ्तार किया है। सेवढ़ा चुंगी पर एक बस से जाने के लिए एक व्यक्ति एक बोरी एवं कार्टून में पटाखे लेकर बस के इंतजार में खड़ा था।
ज्ञानसिह उर्फ पंगे पुत्र रमेश यादव नामक व्यक्ति की सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंचकर आरोपित अमित करन पुत्र रामेश्वर करन निवासी सेवढ़ा चुंगी टेक को गिरफ्तार कर पटाखों से भरी बोरी और कार्टून जब्त कर लिया।
आरोपित के पास को पुलिस को कोई लायसेंस भी नहीं मिला। बोरी और कार्टून में बड़े बम, विवाह रंगोली सहित अन्य पटाखे कुल 6400 रुपये के जब्त किए गए। इसी तरह थाना इंदरगढ़ पुलिस ने भी सेनपुरा की पुलिया के पास से
आरोपित सोनू खां पुत्र मुन्ना खां निवासी पचोखरा के कब्जे से अवैध पटाखे का परिवहन करते पाए जाने पर अवैध पटाखे एवं एक बाइक जब्त करने की कार्रवाई की। यह आरोपित शादी समारोह में पटाखे लेकर चलाने जा रहे थे।
आतिशबाजी का काम करने वालों में हडकंप : पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बाद आतिशबाजी का कारोबार करने वालों में हडकंप मचा हुआ। शहर सहित अंचल भर में शादी समारोह, विजय जूलूस और नेताओं के स्वागत में जमकर आतिशबाजी का इस्तेमाल होता है।
जबकि यह आतिशबाजी उपलब्ध कराने वाले लोग इसके अवैध कारोबार में लगे हैं। इनमें से अधिकांश के पास इसके लिए लाइसेंस तक नहीं है। ऐसे में प्रशासन और पुलिस उक्त लोगों पर निगरानी बनाए हुए है।