दतिया । लाकडाउन में व्यवस्था बनाए रखने लिए सड़कों उतरे पुलिस कर्मचारियों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लगभग 18 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एसडीओपी सुमित अग्रवाल सहित अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल है। इन संक्रमितों को अब परिवार से अलग रखकर रावतपुरा कालेज के आइसोलशन वार्ड में रखा गया है। ताकि उनके परिवार के लोग संक्रमित ना हो सके।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने जानकारी में बताया कि ड्यूटी के दौरान अनेक पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। इसके चलते पहले इन्हें घर में ही आइसोलेट किया गया था, किंतु उनके घर में आइसोलेट होने से परिवार के सदस्यों को भी संक्रमित होने का खतरा बना हुआ था। इसके चलते झांसी रोड़ रावतपुरा सरकार कालेज में पुलिस आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। जहां पर लगभग 18 संक्रमित पुलिस कर्मचारियों को रखा गया है। उनके इलाज सहित खानपान संबंधित अन्य कार्य निजी डाक्टर सहित पुलिस प्रशासन कर रहा है।
एसडीओपी सुमित अग्रवाल की स्थिति भी पहले से बेहतर है। पुलिस अधीक्षक राठौड ने बताया कि सभी कर्मचारियों के लिए कोरोना प्लानिंग बनाई गई है। कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस कर्मियों किस तरह काम करना है, इसकी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान कुछ पुलिसकर्मी बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। लोगों की मदद भी कर रहे हैं, जो अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणास्पद है।
सुबह व रात सड़कों पर और दिन में आफिस का काम
वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दौरान कर्फ्यू के चलते पुलिस विभाग की कार्यशैली बदल गई है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड सुबह जल्दी उठकर 10 बजे तक सड़कों पर रोको टोको अभियान और निरीक्षण में व्यस्त रहते हैं, वहीं दूसरी ओर 11.30 बजे के लगभग वे ऑफिस का कार्य करते हैं। शाम 4:30 बजे तक आफिस में रहने के बाद फिर घर पहुंचते हैं। वहां से तैयार होकर पुनः देर रात तक सड़कों पर रहते हैं। पुलिस विभाग में कार्यालयीन कामकाज देख रहे सभी पुलिस कर्मचारी इन दिनों सड़कों पर हैं, शेष बचे हुए समय में वे आफिस का कार्य कर रहे हैं। इसमें एसपी कार्यालय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पदस्थ लोग भी शामिल हैं।