वीआईपी ड्यूटी से लौट रहे पुलिस कर्मियों ने नशे में मचाया उत्पात : एसपी ने किया सस्पेंड, महिला आरक्षक से की थी अभद्रता

Datia news : दतिया। पुलिस कर्मियों की करतूतों ने खाकी की गरिमा भंग कर दी। जिले बाहर वीआईपी ड्यूटी करने गए ये पुलिस कर्मी नशे में इतने बदहवास हो गए कि उन्होंने बस में ही हारजीत के दांव लगाना शुरू कर दिए। जब अन्य पुलिस कर्मियों ने रोका तो वह उत्पात मचाने लगे। इसी दौरान उन्होंने एक महिला आरक्षक से अभद्रता कर डाली।

श्योपुर में वीआईपी ड्यूटी से लौट रहे दतिया के तीन पुलिस कर्मियों ने बस में शराब के नशे में हुडदंग मचा दिया। इस दौरान उक्त पुलिस कर्मियों ने एक महिला आरक्षक के साथ भी अभद्रता दिखाई। जिसकी शिकायत महिला आरक्षक ने दतिया लौटने पर एसपी प्रदीप शर्मा से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी शर्मा ने एक एएसआई सहित दो आरक्षकों को निलंबित करने की कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार श्योपुर में वीआईपी ड्यूटी के लिए दतिया से अन्य पुलिस कर्मियों के साथ एएसआई सुनील शर्मा, आरक्षक भरत रावत और आरक्षक राहुल चतुर्वेदी भी गए थे। जहां से लौटते समय उक्त पुलिस कर्मियों ने बस में ही हारजीत का दांव लगाना शुरू कर दिए। इसके बाद शराब भी पी।

Banner Ad

जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उक्त पुलिस कर्मियों ने बस में बैठी महिला आरक्षक से अभद्रता कर दी। इस मामले की शिकायत पर एसपी प्रदीप शर्मा ने पुलिस लाइन में पदस्थ एएसआई सुनील शर्मा और गोराघाट व इंदरगढ़ में पदस्थ दोनों आरक्षकों को निलंबित करने की कार्रवाई की है।

15 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार : कोतवाली पुलिस ने 15 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली टीआई विजय सिंह तोमर ने बताया कि सीजेएम न्यायालय दतिया के प्रकरण में वांछित स्थाई वारंटी बल्लू पुत्र खंजूराम अहिरवार निवासी ररुआराय को मुखबिर की सूचना पर ररुआराय से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। उक्त वारंटी करीब 15 वर्ष से न्यायालय से फरार था।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र राजावत, शिवकुमार राजावत, नीरज भदकारिया, सोनपाल गोस्वामी, गजेंद्र राजावत की भूमिका रही।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter