दतिया । चार थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने लूट, डकैती, चोरी जैसे गंभीर अपराध करने वाली गैंग के 5 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 3 लाख 80 हजार की नगदी व जेबरात बरामद हुए हैं। बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार और 3 बाइकें भी जप्त की गई हैं। उक्त शातिर बदमाशों ने सेवढ़ा अनुभाग के भगुवापुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जसावली में गत फरवरी माह में डकैती डाली थी। वहीं इसी गिरोह के सदस्यों ने जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम सनोरा में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अमन सिंह राठौड ने बताया कि गत 26-27 फरवरी की रात सेवढ़ा क्षेत्र के ग्राम जसावली में ज्ञानप्रसाद चौधरी व शीतल प्रसाद चौधरी के घर में घुसकर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने गंभीर रूप से मारपीट कर हथियारों की नोंक पर 1 लाख 30 हजार की नगदी व सोने के छल्ले, अंगूठी लूटकर ले गए थे। घटना के बाद बदमाश ज्ञानप्रसाद और शीतल को घर में बांधकर दरवाजा बंद कर भाग निकले थे।
जिस पर थाना भगुवापुरा में डकैती और लूट का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में बदमाशों पर 7-7 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बडौनी रविंद्र शर्मा, थाना प्रभारी सिनावल गिरीश शर्मा, थाना प्रभारी जिगना वैभव गुप्ता, थाना प्रभारी भगुवापुरा भानसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कराई गई।
मुखबिरी सूचना पर 3-4 अप्रैल को बदमाश मुकेश चौहान पुत्र अंगद सिंह निवासी जसावली, सीताराम पुत्र रघु बड़ापोरसा, महेश पुत्र लखन कुशवाह, पंकज कुशवाहा पुत्र आसाराम, मुकेश पुत्र देवी रजक निवासीगण जुझारपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की गई। बदमाशों के कब्जे से लूटे गए 1 लाख 30 हजार की नगदी, 2 सोने के छल्ले कुल 1 लाख 80 हजार का माल बरामद किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त एक देशी अधिया बंदूक, दो देशी कट्टे 315 बोर, 7 जिंदा कारतूस, 3 बाइक, 3 मोबाइल भी जप्त किए गए।
बदमाशों ने किया सनौरा की चोरी का खुलासा
बदमाश मुकेश चौहान ने बताया कि उसके दोस्त सीताराम रजक ने मिलकर अपने रिश्तेदार मुकेश रजक, महेश कुशवाह, पंकज कुशवाह लटु कड़ेरे को बुलवाया था और जसावली में लूट डकैती को अंजाम दिया था। आरोपित मुकेश, महेश, पंकज व लटु कड़ेरा ने बताया कि गत 5 मार्च की रात को जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम सनोरा में तीन घरों में उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां से 1 लाख नगदी तथा सोने चांदी के आभूषण कुल कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार चोरी किए थे।