Datia news : दतिया। आनर किलिंग के मामले में फरार दो और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह दोनों मृत प्रेमीयुगल नेहा एवं रोहित के रिश्तेदार बताए जाते हैं। जिनके कहने पर ही प्रेमीयुगल जयपुर से दतिया और फिर ग्राम रुबाहा पहुंचे थे।
पकड़े गए आरोपितों में से एक को पुलिस ने जेल भेज दिया है जबकि दूसरे को रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने रिमांड पर जिसे लिया है वह मृतक रोहित का ममेरा भाई है।
दोहरे हत्याकांड के फरार पांच-पांच हजार के इनामी आरोपितों को भगुवापुरा पुलिस ने गिरफ्तारकर लिया है। प्रेमीयुगल के दोहरे हत्याकांड के आरोपित दीपक पुत्र हिम्मत यादव निवासी रुबाहा एवं गोलू पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा निवासी रुबाहा को रविवार को नहर पुलिया ग्राम धौर्रा के पास से भगवापुरा
पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को सेवढ़ा न्यायालय में पेश किया। जहां से दीपक को न्यायालय द्वारा जेल भेजा दिया गया जबकि आरोपित गोलू को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। उक्त आरोपितों पर पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सेवढ़ा एसडीओपी अखिलेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि थाना भगुवापुरा के ग्राम रुवाहा में गत 10 फरवरी को फरियादी बृजकिशोर विश्वकर्मा पुत्र बाबूलाल निवासी सहदौरा थाना बड़ोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई
थी कि उसके भतीजे भूरा उर्फ रोहिता विश्वकर्मा का ग्राम रुबाहा के अरविंद यादव की लडकी नेहा यादव के साथ प्रेमप्रसंग के चलते आरोपित अरविंद यादव एवं उसके लडके बलदाऊ यादव व अन्य साथियों ने मिलकर रोहित एवं
नेहा की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। आनर किलिंग के इस मामले में आरोपितों ने प्रेमी युगल के शव हत्या के बाद अपने खेत पर फैंक दिए थे और भाग निकले थे।