Datia news : दतिया। पेशे से ड्राइवर वृद्ध की मौत उपचार के लिए ले जाते समय, ग्वालियर के रास्ते में हो गई थी। जिसके बाद उसका शव स्वजन वापिस लौटाकर भांडेर ले आए। लेकिन इसी बीच भांडेर पुलिस मृतक के घर पहुंच गई।
जहां स्वजन को समझाइश दी गई कि मृतक की मौत से पहले पुलिस ने उसे पुराने नोटों की खेप के साथ पकड़ा था। इसलिए पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ऐसे में वृद्ध के शव का पीएम जरुरी है। उक्त समझाइश के बाद पुलिस मृतक का शव पीएम के लिए उसके घर से उठाकर एंबुलेंस से ले गई।
भांडेर के सीटोला मोहल्ला निवासी 63 वर्षीय इकबाल मंसूरी पुत्र घनसूले की मौत का मामला शुक्रवार को दिन भर चर्चा में बना रहा। उक्त वृद्ध को उसके साथियों के साथ ग्वालियर से कार से वापिस लौटते समय जौरासी चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान नोटबंदी वाले पुराने नोटों के साथ पकड़ा था।
इस मामले में जब चौकी पर वृद्ध इकबाल से पूछतांछ की गई तो उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे पुलिस ने डबरा सिविल अस्पताल पहुंचाया।
जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। जब उसके साथी इकबाल को लेकर ग्वालियर रवाना हुए तभी उसने रास्ते में दमतोड़ दिया। इसके बाद वह इकबाल के शव को लेकर सीधे भांडेर लौट आए।
इस बीच जौरासी पुलिस द्वारा जब पूरे मामले की जानकारी भांडेर पुलिस को दी गई तो देर रात थाना प्रभारी भांडेर कोमल परिहार पुलिस बल के साथ सीटोला मोहल्ला स्थित मृतक के घर पहुंचीं।
जहां परिवार को समझाइश के बाद मृतक के शव को पीएम के लिए एंबुलेंस की मदद से दतिया पहुंचाया गया। लेकिन यहां शुक्रवार को पीएम हो पाता, उससे पहले ही जौरासी थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मृतक का पीएम डबरा में कराया।
यहां पीएम उपरांत शव करीब ढाई बजे भांडेर वापिस लाया गया। जिसके बाद यहां भांडेर पुलिस की मौजूदगी में ईदगाह के पास स्थित मंसूरी कब्रिस्तान में मृतक को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
बताया जाता है कि मृतक को पिछले कुछ समय से हार्ट संबंधी समस्या थी और करीब दो दिन पहले उपचार के लिए झांसी गया था।
पुलिस के अनुसार भांडेर निवासी इकबाल खान करीब तीन लाख रुपये के पुराने नोटों को बदलने के लिए अपने साथी नीरज अग्रवाल, वीरेंद्र रायकवार, शफीक, जितेंद्र कुमार के साथ कार क्रमांक यूपी93 सीएफ 3590 में सवार होकर झांसी से ग्वालियर गया था।
पूछतांछ में पता चला कि ग्वालियर में रुपये न बदल पाने के कारण वह सभी रुपये लेकर झांसी वापिस जा रहे थे। इस बीच जौरासी घाटी पर पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ लिए गए।