तेल और गैस कंपनियों को पुलिस देगी हर संभव सुरक्षा : ड्रोन और आधुनिक साधनों से निगरानी कर बरती जाएगी सतर्कता

Punjab News : चंडीगढ़ । तेल और गैस कंपनियों को पंजाब पुलिस हर संभव सहायता करेगी। तेल और गैस जो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सम्पतियां हैं कि जिनकी सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा हर संभव सहायता और समर्थन करेगी। यह बात डीजीपी चंडीगढ़ में राज्य में तेल-गैस सम्बन्धित बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए किए गए सुरक्षा उपायों की समीक्षा के दौरान कही।

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (जीएआईएल) द्वारा आयोजित तीसरी ओएससीसी बैठक में एडीजीपी आंतरिक सुरक्षा आरएन ढोके और एडीजीपी सुरक्षा सुधांशु श्रीवास्तव, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों के अलावा आईओसीएल, एचपीसीएल, बीपीसीएल, एचएमईएल और टोरैंट गैस समेत सभी तेल और गैस कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान कई मुद्दों जैसे स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजजऱ् (एसओपीज़), सुरक्षा को बढ़ाना, सीसीटीवी और ड्रोन निगरानी के द्वारा चौकस रहने संबंधी विचार-विमर्श किया गया। जिसका उद्देश्य हितधारकों के दरमियान बेहतर तालमेल बनाना था।  

Banner Ad

पुलिस और कंपिनयां रहे सचेत : डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि वैसे तो पंजाब अब तक सुरक्षित है परंतु पुलिस और तेल-गैस कंपनियों को हर समय सचेत रहने की ज़रूरत है और तेल एवं गैस की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

उन्होंने तेल एवं गैस कंपनियों और जि़ला पुलिस के दरमियान और अधिक तालमेल बनाने के लिए जि़ला स्तरीय सिक्योरिटी कॉर्डीनेशन मीटिंगें करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया।  

उन्होंने विशेष दस्ते तैनात करने का भी प्रस्ताव दिया जो विशेष रूप से तेल और गैस से सम्बन्धित अपराधों की निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस तुरंत कार्यवाही के लिए पेरीमीटर इंट्रूजऩ डिटेक्शन सिस्टम (पीआईडीएस) या आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को शामिल करने की संभावना की भी पड़ताल करेगी।  

डीजीपी ने अचानक योजनाएं और मोक ड्रिलों के नियमित अपडेट की महत्वता को भी उजागर किया।  उन्होंने सभी तेल और गैस कंपनियों को हर संभव सहायता देने के लिए पंजाब पुलिस से संपर्क करने की अपील की।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter