थोड़ी दूरी पर खड़ा रहा पुलिस का एफआरवी वाहन फिर भी चोर ने लगा ली दुकानों में सेंध, दो किराना दुकानों से समेट ले गए नगदी व सामान

Datia News : दतिया।  स्थानीय गोविंद गंज िस्थत दो किराना दुकानों में सेंधमारी कर अज्ञात चोर वहां से नगदी व किराना सामग्री समेट ले गए। जिस स्थान पर चोरी की वारदात हुई उससे कुछ दूरी पर ही टाउनहाल के सामने पुलिस की एफआरवी तैनात रहती है।

ऐसे में आश्चर्य है कि चोर आधी रात को आराम से सेंधमारी करते रहे और पुलिस के एफआरवी वाहन में तैनात जवानों को इसकी भनक तक नहीं लगी। चोरी की इस घटना को लेकर पीड़ित किराना व्यवसाई ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात स्थानीय गोविंदगंज स्थित दो किराना दुकानों पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर वहां रखे किराना सामान व नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

Banner Ad

अज्ञात चोरों ने सबसे पहले गोविंद गंज स्थित श्रीराम किराना की छत का पटिया तोड़ा और उसी रास्ते से दुकान में घुस गए।

लेकिन गुड और चावल की थोक दुकान में बड़े बोरों को तो चोर नहीं उठा सके, लेकिन गल्ले रखे कलदार जरुर समेट ले गए। इसके बाद चोरों ने निकट ही बनी नीखरा किराना को निशाना बनाया।

नीखरा किराना की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोर उसमें प्रवेश कर गए। इस दौरान चोर दुकान में रखी 3 हजार की नगदी सहित काजू, बादाम, पिस्ता, कस्तूरी केसर सहित कीमती किराना सामान बांध ले गए।

इस मामले में दुकान संचालक चंद्रप्रकाश पुत्र नाथूराम नीखरा निवासी गांधी रोड ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जिसमें दुकान से किराना सामग्री, नगदी सहित कुल 30 हजार की चोरी होने की जानकारी दी गई है। घटना रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter