फेसबुक पोस्ट से गरमाई सियासत : पूर्व गृहमंत्री के समर्थक भड़के, सड़क पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन

Datia news : दतिया। उप्र की महिला के फेसबुक अकाउंट से की गई कथित आपत्तिजनक पोस्ट से मंगलवार को दतिया की सियासत गरमा गई। पूरे दिन सोशल मीडिया पर समर्थकों के कमेंट चलते रहे।

इसी बीच मामला तब और गंभीर हो गया जब इस पोस्ट को दतिया से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती ने भी अपने फेसबुक अकाउंट से प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस व भाजपा नेताओं को टैग करते हुए शेयर कर दिया। जिसमें उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग भी रखी। इसके बाद तो जैसे इंटरनेट मीडिया पर दोनों ओर के समर्थक आमने सामने आ गए और हर तरह के कमेंट शुरु हो गए।

शाम तक मामले में तब नया मोड़ आया जब जिस महिला की आईडी से पोस्ट शेयर की गई थी, उसने इसे लेकर आपत्ति जताई। साथ ही अपना एक वीडियो जारी कर इस पूरे मामले को निराधार और गलत बताया।

दरअसल मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर ऐट जिला जालौन निवासी महिला अनीता लोहिया के नाम से एक पोस्ट शेयर की गई। जिसमें पूर्व गृहमंत्री पर चारित्रिक आरोप लगाए गए थे।

साथ ही इसमें कुछ छात्रावास अधीक्षिकाओं के नाम भी प्रसारित किए गए। इस पोस्ट के बारे में महिला अनीता लोहिया ने अपने पति प्रमोद गुप्ता के साथ एक वीडियो जारी कर कहाकि उनकी फेसबुक आईडी तीन साल से बंद है।

जिसे किसी व्यक्ति ने हैक कर नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ झूठे, निराधार और असत्य आरोप लगाए हैं। पति-पत्नी ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की।

विधायक के फोटो को कराई गधे की सवारी : महिला द्वारा आरोपों का खंडन आने के बाद तो पूर्व गृहमंत्री के समर्थक सड़कों पर उतर आए। उन्होंने किला चौक पर गधे के ऊपर दतिया विधायक का फोटो रखकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद समर्थक कोतवाली पहुंचे।

जहां जमकर नारेबाजी के बीच इस दुष्प्रचार को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। इस मामले दतिया एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि महिला का बयान लेकर साइबर सेल से जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई होगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter