‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का सेट पर हुआ एक्सीडेंट, बाइक चलाने के शूट में लगा बैठी चोट, फैंस उदास!

मुंबई। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो में अक्षरा का किरदान निभाने वाली एक्ट्रेस प्रणाली राठौर (Pranali Rathore) के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। प्रणाली राठौर शो की शूटिंग के दौरान अचानक एक एक्सीडेंट का शिकार हो गई। जिसमें उन्हें चोट भी आई है। चर्चा है िक प्रणाली शायद कुछ दिन के लिए शो से छुट्टी लें। लेकिन फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर प्रणाली राठौर को चोट लगी है। शो के एक खास सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान ही प्रणाली घायल हो गई। इन दिनों यह शो टीवी स्क्रीन पर धूम मचा रहा है। इसमें अक्षरा और अभि की केमेस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस शो ने प्रणाली को भी नई पहचान दी है।

बाइक चलाने के दौरान हुआ हादसा
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा को बाइक चलाना सीखने का सीन शूट किया जा रहा था। वैसे भी सोशल मीडिया पर इस सीन की शूटिंग का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

बाइक चलाते-चलाते प्रणाली अचानक से गिर पड़ती हैं और उन्हें चोट लग जाती है। प्रणाली से पहले शिवांगी जोशी भी इस सीरियल में बाइक चलाती दिखी थी।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

अपनी ऑनस्क्रीन मां के नक्शे कदम पर चलने के लिए प्रणाली राठौर को भी जोखिम उठाने पड़ रहे हैं। वैसे बाइक चलाने के दौरान प्रणाली को हल्की-फुल्की ही चोट लगी है और वह आगे भी ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग जारी रखेंगी।

अपकमिंग एपीसोड में आएंगे महाट्विस्ट
स्टार प्लस पर धूम मचा रहे शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हर्ष और मंजरी के तलाक का मुद्दा छाया हुआ है। मंजरी अपने पति को तलाक देने के लिए अभि की बात नहीं मानेगी। वहीं नील भी अब घर में वापिस लौट आता है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

वह परेशान हर्ष की मदद करता नजर आएगा। इधर अक्षरा भी अपने ससुर को सही राह दिखाने की कोशिश में जुट गई है। बिरला परिवार में हंगामा होता देख सबसे ज्यादा आरोही खुश है। वह अभि की जिंदगी में उथल पुथल मचाने के लिए फिर नया प्लान बनाने वाली है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter