कृष्णजी की मूर्ति देख प्रीशा को मिला अपने पास्ट का फ्लैशबैक, अरमान को हुआ शक

मुंबई : स्टार प्लस के लोकप्रिय शोज में एक ‘ये है चाहतें’ इन दिनों अपने ट्रैक को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ है। एक तरफ प्रीशा की याददाश्त जहाँ सच में चली गई है। वही रूही अपनी याददाश्त जाने का नाटक करते हुए ठाकुर हवेली में रह रही है।

प्रेम बना हुआ रूद्र में भी प्रीशा की याददाश्त वापस लाने में जुटा हुआ है। लेकिन इस बीच उसपर शक कर रहा अरमान उसे बार-बार फंसाने ली कोशिश कर रहा है।

कृष्णजी की मूर्ति देख प्रिशा को मिला फ्लैशबैक
एपिसोड की शुरुआत में पूरा ठाकुर परिवार जन्माष्टमी की पूजा करता है। प्रेम के रूप में रूद्र भी साथ में पूजा करता है। तभी रूही भगवान से प्राथना करती है की कोई जादू कर दो और मेरी माँ प्रीशा को ठीक कर दो।

Banner Ad

इतने में अपने आप कृष्णजी की मूर्ति पर रखी हुई तुलसी की पत्तियाँ हट जाती है और प्रिशा की नज़र उस मूर्ति पर पड़ती है। मूर्ति को देखते ही प्रिशा फ्लैशबैक में जाती है की ऐसे ही कृष्णजी की मूर्ति रूद्र ने भी उसे गिफ्ट में दी थी और दोनों ही मिलकर इनकी पूजा भी करते थे।

रुद्र को हुई प्रीशा की फ़िक्र
प्रिशा को फ्लैशबैक मिलने के कारण वो फिर से बेहोश हो जाती है। प्रिशा को बेहोश देखकर अरमान को शक होता है की प्रिशा के बेहोश होने के पीछे ज़रूर रूद्र की कोई चाल है और उसे कृष्णजी की मूर्ति पर भी शक होता है।

इधर क्वार्टर में, रुद्र प्रीशा के लिए चिंतित होता है और बच्चों से पूछता है कि क्या वह पानी में गिर गई थी। सारांश कहता है कि नहीं मूर्ति को देखकर फ्लैशबैक की वजह से प्रीशा गिर गई।

प्रेम के खिलाफ सबूत चाहता है अरमान
इधर दिग्विजय अरमान से पूछते हैं कि प्रीशा कैसी है। अरमान उसे बताता है कि उसने प्रीशा को दवा दी थी इसलिए वह कल उठ जाएगी।

दिग्विजय कहते हैं कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि जब रुद्राक्ष उसके आसपास नहीं था तो प्रीशा बेहोश क्यों हो गई। अरमान उसे बताता है कि भगवान कृष्ण की मूर्ति को देखकर प्रीशा बेहोश हो गई।

अरमान कहता है कि उसे यकीन है कि मूर्ति का किसी न किसी तरह से रुद्राक्ष से कनेक्शन हुई है। वह इस बात का सबूत पाना चाहता है कि प्रेम रुद्राक्ष के लिए काम करता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by rusha.fandom (@rusha.fandom)

प्रीशा ने पीहू से शेयर की फ्लैशबैक वाली बात
अगले दिन, पीहू प्रीशा से पूछती है कि अब उसे कैसा लग रहा है। प्रीशा उसे बताती है कि कि उसे कल कुछ याद आया। उसने कहा कि रुद्राक्ष ने उसे भगवान कृष्ण की मूर्ति भेंट की थी और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वह रुद्राक्ष को अपनी याद में लेकर खुश थी। प्रेम उनकी बातचीत सुन लेता है। वह प्रीशा को भगवान कृष्ण में विश्वास रखने के लिए कहता है।

प्रीकैप – प्रीशा प्रेम से पूछती है कि उसे कैसे पता चलता है कि उसे फूलों से एलर्जी है। अरमान रुद्राक्ष और प्रीशा के जन्माष्टमी सेलिब्रेशन की सीसीटीवी फुटेज देखता है।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter